ये हैं शिवराज सिंह चौहान की समधन, गजब Life Style और करोड़ों रुपए कमाती
Rajasthan Sep 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अमानत कार्तिकेय का रिश्ता तय
उदयपुर के बिजनेसमैन अनुपम बंसल और रूचिका बंसल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समधी-समधन बन गए हैं। यानि बेटी अमानत रिश्ता कार्तिकेय के साथ तय हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
समधी लिबर्टी कंपनी में डायरेक्टर
शिवराज सिंह चौहान की समधी अनुपम बंसल जहां फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। तो उनकी पत्नी रुचिता बंसल भी बिजनेस वुमन्स हैं।
Image credits: Our own
Hindi
हरियाणा से भी है कनेक्शन
रुचिता बंसल एक तरफ कन्फेडरेशन ऑफ वुमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। तो वहीं वह इजहार नाम की एक फर्म भी चलाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
इजहार फर्म साल 2014 में स्टार्ट
रुचिता बंसल ने इजहार फर्म साल 2014 में स्टार्ट की है। ये शोरूम की चेन है जो ऐसे गिफ्ट और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराती है। यहां पर ग्राहक अपनी पसंद के आधार पर गिफ्ट भी बनवाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कई राज्यों में कंपनी के आउटलेट
रूचिका की इजहार फर्म के आउटलेट राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, गुडगांव, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में हैं।
Image credits: Our own
Hindi
करोड़ों रुपए कमाती हैं शिवराज की समधन
रूचिका की इजहार फर्म का एक साल का टर्न अवोर की बात की जाए तो उसका सालाना इनकम 10.2Cr ($1.37M यानि करोड़ों है। वहीं वह कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया से भी कमाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
17 अक्टूबर को बेटी-दामाद की सगाई
बता दें कि अनुपम बंसल और रूचिका बंसल की बेटी और शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय 17 अक्टूबर को सगाई करेंगे। खुद शिवराज सिंह चौहान ने उसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।