उदयपुर के बिजनेसमैन अनुपम बंसल और रूचिका बंसल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समधी-समधन बन गए हैं। यानि बेटी अमानत रिश्ता कार्तिकेय के साथ तय हुआ है।
शिवराज सिंह चौहान की समधी अनुपम बंसल जहां फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। तो उनकी पत्नी रुचिता बंसल भी बिजनेस वुमन्स हैं।
रुचिता बंसल एक तरफ कन्फेडरेशन ऑफ वुमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। तो वहीं वह इजहार नाम की एक फर्म भी चलाती हैं।
रुचिता बंसल ने इजहार फर्म साल 2014 में स्टार्ट की है। ये शोरूम की चेन है जो ऐसे गिफ्ट और अन्य उत्पाद उपलब्ध कराती है। यहां पर ग्राहक अपनी पसंद के आधार पर गिफ्ट भी बनवाते हैं।
रूचिका की इजहार फर्म के आउटलेट राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, गुडगांव, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में हैं।
रूचिका की इजहार फर्म का एक साल का टर्न अवोर की बात की जाए तो उसका सालाना इनकम 10.2Cr ($1.37M यानि करोड़ों है। वहीं वह कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया से भी कमाती हैं।
बता दें कि अनुपम बंसल और रूचिका बंसल की बेटी और शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय 17 अक्टूबर को सगाई करेंगे। खुद शिवराज सिंह चौहान ने उसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।