राजस्थान में हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में 15 घंटे के अंदर 15 मौत हो गई। वहीं 21 लोग घायल हैं और उनमें से 10 की हालत बेहद गंभीर है ।
दरअसल, बूंदी और सिरोही जिले में हुए दो सड़क हादसों में यह मौत हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि इन सड़क हादसों में ऐसी गंभीर लापरवाही सामने आई है, जो अक्सर हम भी कर बैठते हैं ।
पहला हादसा, बूंदी जिले के हिंडोली में हुआ, जहां गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने वैन को कुचल दिया । वजह टैंकर चालक 2 किलोमीटर लंबा रास्ता बचाने के लिए 500 मी रॉन्ग साइड आ रहा था।
दूसरा हादसा, सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में हुआ । वहां तूफान गाड़ी में 29 लोग भरे हुए थे । ड्राइवर ने 5 किमी लंबा रूट डेढ़ किलोमीटर करने की चाहत में रॉन्ग साइड घुस गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों हादसों में सिर्फ 450 रुपए का डीजल बचाने के लिए वाहनों के ड्राइवर ने लाशों के ढेर लगा दिए ।
यह दोनों दुर्घटना हर उसे व्यक्ति के लिए सबक है जो जरा सा समय और पैसा बचाने के लिए गलत दिशा में वाहन चलाते हैं । यानी यह हम सबके लिए एक बड़ा सबक है।