Hindi

450 रु. के चक्कर में 15 लोगों की मौत, एक गलती ने लगाया लाशों का अंबार!

Hindi

15 घंटे के अंदर 15 मौत

राजस्थान में हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में 15 घंटे के अंदर 15 मौत हो गई। वहीं 21 लोग घायल हैं और उनमें से 10 की हालत बेहद गंभीर है ।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों ही हादसे ड्राइवरों की गलते से हुए

दरअसल, बूंदी और सिरोही जिले में हुए दो सड़क हादसों में यह मौत हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि इन सड़क हादसों में ऐसी गंभीर लापरवाही सामने आई है, जो अक्सर हम भी कर बैठते हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

बूंदी जिले के हिंडोली में हुआ हादसा

पहला हादसा, बूंदी जिले के हिंडोली में हुआ, जहां गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने वैन को कुचल दिया । वजह टैंकर चालक 2 किलोमीटर लंबा रास्ता बचाने के लिए 500 मी रॉन्ग साइड आ रहा था।‌

Image credits: Our own
Hindi

रॉन्ग साइड में घुसी तूफान गाड़ी

दूसरा हादसा, सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में हुआ ।‌ वहां तूफान गाड़ी में 29 लोग भरे हुए थे । ड्राइवर ने 5 किमी लंबा रूट  डेढ़ किलोमीटर करने की चाहत में रॉन्ग साइड घुस गया।

Image credits: Our own
Hindi

सिर्फ 450 रुपए का डीजल बचाना मकसद

सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों हादसों में सिर्फ 450 रुपए का डीजल बचाने के लिए वाहनों के ड्राइवर ने लाशों के ढेर लगा दिए ।

Image credits: Our own
Hindi

यह हादसा हर किसी के लिए सबक

यह दोनों दुर्घटना हर उसे व्यक्ति के लिए सबक है जो जरा सा समय और पैसा बचाने के लिए गलत दिशा में वाहन चलाते हैं । यानी यह हम सबके लिए एक बड़ा सबक है।

Image credits: Our own

राजस्थान के 5 साल का टोल रेवेन्यू, जिसमें खरीद सकते हैं लाखों Iphone16

सिरोही हादसे की 10 खौफनाक फोटो: गाड़ी से चिपकी लाशें तो दहल उठा दिल

कौन हैं ये महिला विधायक, डूबते गांव को बचाने JCB-ट्रैक्टर चलाते पहुंची

रूस से समलैंगिक विवाह करने जोधपुर पहुंचा Gay, गजब है इनकी प्रेम कहानी