रूस से समलैंगिक विवाह करने जोधपुर पहुंचा Gay, गजब है इनकी प्रेम कहानी
Rajasthan Sep 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
डिग्गी पैलेस में गे की रिंग सेरेमनी
जयपुर का डिग्गी पैलेस अचानक से एक समारोह से इन दिनों चर्चा में आ गया है, वजह यहां दो समलैंगिक युवकों की रिंग सेरेमनी और शादी की है।
Image credits: social media
Hindi
मोहित एंड्रयू की प्रेम कहानी
इन दो युवकों में एक समलैंगिक युवक जयपुर का रहना है, जिसका नाम मोहित है। तो वहीं दूसरा सात समंदर पार रूस का एंड्रयू है।
Image credits: Our own
Hindi
रिश्ता परिवार की मर्जी से हुआ
अच्छी बात यह है कि इन समलैंगिक की रिंग सैरेमनी में दोनों के परिवार वाले भी मौजूद रहे। यानि इनका रिश्ता परिवार की मर्जी से हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
डिग्गी पैलेस के मालिक ने कही ये बात
वहीं इस पूरे मामले पर डिग्गी पैलेस के मालिक ने कहा कहा-हमें इस बारे में जानकारी नहीं है। दोनों की तरफ से बस यही कहा गया था कि उन्हें पैलेस में सिर्फ फोटोशूट करना है।
Image credits: social media
Hindi
पहले भी शादी कर चुकेहैं दोनों
बताया जा रहा है दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज कर ली थी लेकिन भारतीय रीति रिवाज के अनुसार अब मैरिज की है।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए की दोनों की दो मैरिज
एंड्रयू और मोहित के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन भारतीय रीति रिवाज के अनुसार अब विवाह किया है।