रूस से समलैंगिक विवाह करने जोधपुर पहुंचा Gay, गजब है इनकी प्रेम कहानी
Hindi

रूस से समलैंगिक विवाह करने जोधपुर पहुंचा Gay, गजब है इनकी प्रेम कहानी

डिग्गी पैलेस में गे की रिंग सेरेमनी
Hindi

डिग्गी पैलेस में गे की रिंग सेरेमनी

जयपुर का डिग्गी पैलेस अचानक से एक समारोह से इन दिनों चर्चा में आ गया है, वजह यहां दो समलैंगिक युवकों की रिंग सेरेमनी और शादी की है।

Image credits: social media
मोहित एंड्रयू की प्रेम कहानी
Hindi

मोहित एंड्रयू की प्रेम कहानी

इन दो युवकों में एक समलैंगिक युवक जयपुर का रहना है, जिसका नाम मोहित है। तो वहीं दूसरा सात समंदर पार रूस का एंड्रयू है।

Image credits: Our own
 रिश्ता परिवार की मर्जी से हुआ
Hindi

रिश्ता परिवार की मर्जी से हुआ

अच्छी बात यह है कि इन समलैंगिक की रिंग सैरेमनी में दोनों के परिवार वाले भी मौजूद रहे। यानि इनका रिश्ता परिवार की मर्जी से हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

डिग्गी पैलेस के मालिक ने कही ये बात

वहीं इस पूरे मामले पर डिग्गी पैलेस के मालिक ने कहा कहा-हमें इस बारे में जानकारी नहीं है। दोनों की तरफ से बस यही कहा गया था कि उन्हें पैलेस में सिर्फ फोटोशूट करना है।

Image credits: social media
Hindi

पहले भी शादी कर चुकेहैं दोनों

बताया जा रहा है दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज कर ली थी लेकिन भारतीय रीति रिवाज के अनुसार अब मैरिज की है।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए की दोनों की दो मैरिज

एंड्रयू और मोहित के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन भारतीय रीति रिवाज के अनुसार अब विवाह किया है।

Image credits: social media

होटल या क्लीनिक जाएं तो 2 मिनट करें ये काम, नहीं तो पूरी Life बर्बाद

Reel बनाने वालों की खैर नहीं, Kota में बनाई तो ये डॉक्टर करेगी 'इलाज'

पति MLA-ससुर 3 बार CM, कौन हैं लेडी IAS, जिनके पास 10 लाख रु. भी नहीं

13 जिलों में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी