Hindi

पति MLA-ससुर 3 बार CM, कौन हैं लेडी IAS, जिनके पास 10 लाख रु. भी नहीं

Hindi

IAS परी बिश्नोई का नाम भी चर्चा में

हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव का शोर है। इस बीच राजस्थान की मूल निवासी IAS परी बिश्नोई का नाम भी चर्चा में है। क्योंकि उनके पति भव्य बिश्नोई विधायक जो हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भव्य दूसरी बार आदमपुर से लड़ रहे चुनाव

 IAS परी के विधायक पति भव्य दूसरी बार आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

IAS के दादा ससुर तीन बार रहे सीएम

बता दें कि परि के दादा ससुर यानि भव्य बिश्नोई के दादा भजनलाल बिश्नोई हरियाणा में तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बीच भव्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Image credits: Our own
Hindi

पति के पास 1 करोड़ के गहने

नामांकन पत्र के अनुसार भव्य और उनकी पत्नी परी के पास कैश पैसा नहीं है। वहीं भव्य के पास अपनी पत्नी से ज्यादा ज्वैलरी है। पति के पास 1 करोड़ के गहने हैं वहीं IAS 5 लाख के जेवर हैं।

Image credits: Our own
Hindi

IAS परी के पास इतनी है महज संपत्ति

भव्य बिश्नोई के पास 5.89 करोड़ की चल, एक करोड़ की अचल संपत्ति है, तो वहीं 1.98 करोड की देनदारी है। वहीं IAS परी के पास 6.90 लाख रुपए की अचल संपति है।

Image credits: Our own
Hindi

इस कपल्स का रिसेप्शन 3 दिन तक चला था

परी और भव्य की शादी 2023 में हुई थी। बता दें कि दोनों की शादी का रिसेप्शन राजस्थान-दिल्ली से लेकर हरियाणा तक दिन तक चला था। इस दौरान उनकी वेडिंग फोटोज भी वायरल हुई थीं।

Image credits: Our own
Hindi

IAS परी छोटे से गांव की रहने वाली

IAS परी मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले की तहसील नोखा के गांव काकड़ा की रहने वाली है जो वर्तमान में सिक्किम कैडर में सेवाएं दे रही है।

Image Credits: Our own