14 सितंबर परिवर्तनी एकादशी, खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन
Rajasthan Sep 11 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन
14 सितंबर को परिवर्तनी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन आप सीकर जिले में बाबा खाटूश्याम के दर्शन के साथ ही हरियाणा के हिसार के बाबा के धड़ के दर्शन भी कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खाटू में बाबा का शीश
खाटू मंदिर में केवल भगवान का शीश है। श्याम बाबा भीम के पुत्र घटोत्कच के बेटे बर्बरीक है। जिन्हें श्री कृष्ण के रूप में पूजा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
महाभारत काल की कहानी
महाभारत काल में जब कौरव और पांडव के बीच युद्ध के दौरान जब बर्बरीक जा रहे थे, उस दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक की परीक्षा लेने के लिए दान में उसका शीश मांग लिया था।
Image credits: social media
Hindi
कलयुग में हारे का सहारा
बर्बरीक युद्ध में हारने वाले पक्ष की मदद करने के लिए जा रहे थे,श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में तुम्हें मेरे नाम से पूजा जाएगा। तुम्हें हारे का सहारा कहा जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणा में किया शीश का दान
महाभारत काल के अनुसार- हरियाणा के चुलकाना में बर्बरीक ने शीशदान किया था। जो नदी के रास्ते बहता हुआ खाटू तक पहुंचा। उसके बाद खाटू में राजा के द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया गया।
Image credits: social media
Hindi
बीड़ में बर्बरीक का धड़
मान्यता है कि वर्तमान में बर्बरीक के धड़ की पूजा हरियाणा के हिसार के बीड़ गांव में होती है। जहां भी लाखों की संख्या में भक्ति दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।