Hindi

14 सितंबर परिवर्तनी एकादशी, खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन

Hindi

खाटू श्याम के शीश और धड़ के करें दर्शन

14 सितंबर को परिवर्तनी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन आप सीकर जिले में बाबा खाटूश्याम के दर्शन के साथ ही हरियाणा के हिसार के बाबा के धड़ के दर्शन भी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खाटू में बाबा का शीश

खाटू मंदिर में केवल भगवान का शीश है। श्याम बाबा भीम के पुत्र घटोत्कच के बेटे बर्बरीक है। जिन्हें श्री कृष्ण के रूप में पूजा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

महाभारत काल की कहानी

महाभारत काल में जब कौरव और पांडव के बीच युद्ध के दौरान जब बर्बरीक जा रहे थे, उस दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक की परीक्षा लेने के लिए दान में उसका शीश मांग लिया था।

Image credits: social media
Hindi

कलयुग में हारे का सहारा

बर्बरीक युद्ध में हारने वाले पक्ष की मदद करने के लिए जा रहे थे,श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में तुम्हें मेरे नाम से पूजा जाएगा। तुम्हें हारे का सहारा कहा जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

हरियाणा में किया शीश का दान

महाभारत काल के अनुसार- हरियाणा के चुलकाना में बर्बरीक ने शीशदान किया था। जो नदी के रास्ते बहता हुआ खाटू तक पहुंचा। उसके बाद खाटू में राजा के द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया गया।

Image credits: social media
Hindi

बीड़ में बर्बरीक का धड़

मान्यता है कि वर्तमान में बर्बरीक के धड़ की पूजा हरियाणा के हिसार के बीड़ गांव में होती है। जहां भी लाखों की संख्या में भक्ति दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

Image credits: social media

मैकेनिक की बेटी गूगल में करेगी लॉखों की जॉब, उधार के पैसे से की पढ़ाई

यहां मुस्लिमों ने विराजे गणपति, हाथी गांव में सबसे अनोखा गणेशोत्सव

यूपी में जन्म-अमेरिका में पढ़ाई...जानिए सचिन पायलट की 5 सीक्रेट बातें

कौन हैं टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड अर्तिका शुक्ला? पति-पत्नी दोनों IAS