राजस्थान में आज सचिन पायलट के जन्मदिन पर जगह-जगह कई आयोजन हो रहे हैं। आपको बता दें,पायलट राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
कांग्रेस नेता का जन्म 7 सितंबर 1977 को सहारनपुर में हुआ था। उन्होंने वायुसेना बाल भारती स्कूल दिल्ली से प्रारंभिक पढ़ाई की, दिल्ली से ग्रेजुएशन और अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
सचिन 22 साल के होंगे तब उनके पिता राजेश पायलट की मौत हो गई। इसके बाद पिता के समर्थकों ने सचिन पायलट को राजनीति में आने के लिए कहा।
सचिन पायलट ने 26 साल की उम्र में कांग्रेस के टिकट से सांसद का चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीतकर लोकसभा में भी गए।
2004 में सचिन ने नेशनल कांफ्रेंस सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से शादी की, जिनके दो बेटे हुए लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है।