Hindi

3 आंखों वाले त्रिनेत्र गणेश जी, 3 दिन लगता है मेला-यहां कोई VIP नहीं

देशभर में गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर तैयारियां जारी है। 7 सितंबर को गणेश मंदिरों में पूरे दिन कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे और कई पंडाल सजेंगे।

Hindi

रात में रणथंभौर किले को ही बंद कर दिया जाता

सबसे खास बात तो यह है कि अंधेरा होने पर रणथंभौर किले को ही बंद कर दिया जाता है क्योंकि यहां शेर आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीढ़ियों से चढ़कर ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने जाते लोग

कोई भी कितना ही बड़ा VIP आदमी क्यों ना हो उसे सीढ़ियों से चढ़कर ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना पड़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

रणथंभौर किले पर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में रणथंभौर किले पर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भी 3 दिवसीय मेला चल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

रणथंभौर किले पर स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश

लाखों लोग 3 दिनों में रणथंभौर किले पर स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने के लिए आएंगे। यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां भगवान की मूर्ति में तीन आंखें हैं।

Image credits: Our own
Hindi

त्रिनेत्र गणेश नेशनल पार्क एरिया में आता है

त्रिनेत्र गणेश नेशनल पार्क एरिया में आता है। यहां ऊपर किले तक जाने के लिए गाड़ी का कोई भी रास्ता नहीं है और न ही ऊपर कोई हेलीपैड बनाया गया।

Image credits: Our own
Hindi

अलाउद्दीन खिलजी की सेना ने रणथंभौर किले को चारों तरफ से घेर लिया था

1299 से 1302 के बीच अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी सेना के साथ रणथंभौर किले को चारों तरफ से घेर लिया था। तब से लेकर आज तक इस मंदिर की मान्यता लगातार बढ़ती जा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

भगवान राम ने किया था भगवान त्रिनेत्र गणेश का अभिषेक

मान्यता है कि भगवान राम ने लंका की तरफ जाते वक्त भगवान त्रिनेत्र गणेश का अभिषेक किया था। यहां लगी मूर्ति उसी का साक्षात रूप है।

Image credits: social media
Hindi

राजा हमीर देव चौहान ने करवाया था त्रिनेत्र गणेश मंदिर का निर्माण

त्रिनेत्र गणेश मंदिर का निर्माण राजा हमीर देव चौहान ने करवाया था। उन्होंने 1299 से 1302 के बीच अलाउद्दीन खिलजी से हुए युद्ध के दौरान भगवान गणेश से प्रार्थना की और सफलता भी मिल गई।

Image Credits: social media