रातभर पानी में फंसा रहा युवक-बह गए पति-पत्नी, राजस्थान में भीषण बारिश
Rajasthan Sep 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान में सड़कें दरियां बनी
राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है, सड़कें दरियां बन गई हैं तो दसूरी तरफ रेलवे ट्रैक बहने लगे हैं। आलम यह है कि अब तो इस भीषण बारिश से लोग तक बहने लगे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बारिश के कहर में लोग छोड़ रहे घर
इस बीच कल शाम से जोधपुर संभाग में इतना पानी बरस रहा है कि सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। वहीं लोगों के घरों तक में पानी घुस रहा है, जिसके चलते लोग घर छोड़ रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रातभर पानी में फंसा रहा युवक
जोधपुर के साथ ही उदयपुर संभाग में भी बारिश का दौर जारी है, टोंक से होकर गुजरने वाली चाकल नदी में एक युवक फंस गया। जिसने पूरी रात एक टापू पर बैठकर गुजारी
Image credits: Our own
Hindi
बाइक समेत बह गया युवक
कल रात वह बाइक लेकर गुजर रहा था इस दौरान तेज बहाव में बाइक बह गई। पूरी रात वह उंचाई वाली जगह पर बैठा रहा, आज सवेरे नौ बजे उसे बचाया गया।
Image credits: Our own
Hindi
प्रतापगढ़ में बह गए पति-पत्नी
उधर जोधपुर के नजदीक प्रतापबगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र के मलवदा गांव में बाइक से गुजर रहे दम्पति पानी में बह गए। देर रात करीब तीन बजे उनको गांव वालों ने बचाया।
Image credits: Our own
Hindi
दादा-पोती बोरेलो गाड़ी के साथ बह गए
जोधपुर जिले के राजीव गांधी नगर थाना इलाके में स्थित चामुंडा गांव में बोलेरो बह गई। जिसमें दादा पोती और ड्राइवर बह गए। वह पोती को परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
बारिश के कहर में 10 लोगों की मौत
पिछले तीन दिन के दौरान बारिश से जुड़े हादसों में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी राजस्थान के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।