राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है, सड़कें दरियां बन गई हैं तो दसूरी तरफ रेलवे ट्रैक बहने लगे हैं। आलम यह है कि अब तो इस भीषण बारिश से लोग तक बहने लगे हैं।
इस बीच कल शाम से जोधपुर संभाग में इतना पानी बरस रहा है कि सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। वहीं लोगों के घरों तक में पानी घुस रहा है, जिसके चलते लोग घर छोड़ रहे हैं।
जोधपुर के साथ ही उदयपुर संभाग में भी बारिश का दौर जारी है, टोंक से होकर गुजरने वाली चाकल नदी में एक युवक फंस गया। जिसने पूरी रात एक टापू पर बैठकर गुजारी
कल रात वह बाइक लेकर गुजर रहा था इस दौरान तेज बहाव में बाइक बह गई। पूरी रात वह उंचाई वाली जगह पर बैठा रहा, आज सवेरे नौ बजे उसे बचाया गया।
उधर जोधपुर के नजदीक प्रतापबगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र के मलवदा गांव में बाइक से गुजर रहे दम्पति पानी में बह गए। देर रात करीब तीन बजे उनको गांव वालों ने बचाया।
जोधपुर जिले के राजीव गांधी नगर थाना इलाके में स्थित चामुंडा गांव में बोलेरो बह गई। जिसमें दादा पोती और ड्राइवर बह गए। वह पोती को परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहे थे।
पिछले तीन दिन के दौरान बारिश से जुड़े हादसों में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी राजस्थान के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।