मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है ।
बता दें कि रोहित गोदरा मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित एक छोटे से गांव लूणकरण का रहने वाला है और अपराधी बनने से पहले इलेक्ट्रीशियन था।
बताया जाता है कि रोहित जब नाबालिग था, तभी उसने अपराध की दुनिया कदम रखा और आज राजस्थान में व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने लगा।
रोहित का क्राइम का ग्राफ बड़ता गया और वह फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आ गया। इसके बाद तो उसने राजस्थान ही नहीं देश के व्यापारियं से रंगदारी मांगना शुरू कर दिया।
रोहित गोदारा पर राजस्थान के कई शहरों में 50 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इनमें हत्या, लूट, डकैती, एक्सटोर्शन मनी मांगने की केस शामिल है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित गोदारा पर 5 लाख का इनाम रखा है और वह आतंकियों की लिस्ट में शामिल है । उसका नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में शामिल है।