कौन है राजस्थान की यह लड़की, जिसे फॉलो करेंगे अमिताभ बच्चन
Rajasthan Sep 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
कौन बनेगा करोड़पति में यह बेटी
कौन बनेगा करोड़पति में राजस्थान की रहने वाली सृष्टि शर्मा ने एक करोड़ तो नहीं जीते, लेकिन अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया है। बिग बी भी उनके जबरदस्त फैन हो गए।
Image credits: Our own
Hindi
एसएससी की तैयारी कर रही हैं सृष्टि
6.40 लाख रुपए जीतकर क्विट करने वाली सृष्टि शर्मा की उम्र 26 साल और एसएससी की तैयारी कर रही हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पिता वकील और मां शिक्षा विभाग में...
सृष्टि के पिता वकील हैं और मां शिक्षा विभाग से रिटायर हैं। सृष्टि की चर्चा जोरों पर हैं इन दिनों, क्योंकि उसको खुद अमिताभ बच्चन फॉलो करना चाहते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अमिताभ बच्चन ने जब लड़की किया निवेदन
अमिताभ बच्चन ने सृष्टि से कहा कि अपना यू ट्यूब चैनल बनाओ, मुझे फॉलो करना है। मैं जुड़ना चाहता हूं, बस मुझे एड कर लेना जरूर…अब सृष्टि यूट्यूब चैनल बनाने की तैयारी कर रही है।
Image credits: Our own
Hindi
सृष्टि का हुआ शानदार स्वागत
सृष्टि ने अमिताभ से चैनल बनाने का प्रॉमिस किया और उसके बाद सवाई माधोपुर लौट आईं। इस दौरान एयरपोर्ट पर परिवार ने उनका शानदार स्वागत किया।
Image credits: Our own
Hindi
KBC के लिए कई सालों से कर रही थीं तैयारी
दरअसल सृष्टि शर्मा पिछले कई सालों से मोबाइल पर केबीसी क्विज खेल रही थी। इस बार उनका नंबर हॉट सीट पर आ ही गया, लेकिन केबीसी में छह लाख चालीस हजार रुपए ही जीत सकीं।