Hindi

दोनों पैर बेकार, फिर भी ओलंपिक में दहाड़ रही राजस्थान की अवनी लेखरा

Hindi

पैरा ओलंपिक 2024 शुरू

हाल ही में हुए ओलंपिक 2024 के बाद अब पेरिस में पैरा ओलंपिक का आगाज हो चुका है। इसके उद्घाटन समारोह में भारत के 84 से अधिक खिलाड़ी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

भारत ने जीते 19 मेडल

ओलंपिक 2024 में भारत ने 19 पदक जीते और रैंकिंग के मामले में 24 वें स्थान पर रहा था। इस बार भी उम्मीद है कि भारत को बड़ी सफलता मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान की अवनी

यह पैरा ओलंपिक राजस्थान के लिए बेहद खास है, क्योंकि राजस्थान की रहने वाली अवनी लेखरा भी इसमें शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

राइफल शूटर है अवनी लेखरा

अवनी एक पैराशूटर है जो पैरा ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट है। वह एसएच 1 कैटेगरी से 10 मीटर एयर राइफल शूटर है।

Image credits: social media
Hindi

बैठकर करती है शूटिंग

एसएच 1 कैटेगरी का मतलब होता है कि शरीर के निचले अंगों में कमजोरी होना या वह अंग ही भंग होना। ऐसे में खिलाड़ी बैठे हुए शूटिंग कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक्सीडेंट के कारण हुआ पैरालिसि​स

अवनी 12 साल की थी तब उनका एक्सीडेंट हुआ, उनकी रीड की हड्डी टूटी और पैरालिसिस हो गया। उनके दोनों पैर बेकार हो गए, इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग सीखना शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में की पढ़ाई

2015 में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में दो मेडल जीते। जयपुर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की। सरकार ने उन्हें सहायक वन संरक्षक आउट ऑफ टर्न रूप में नियुक्त किया है।

Image Credits: social media