'नायक बने CM भजनलाल': प्लेन छोड़ ट्रेन से किया जनता दर्शन
Rajasthan Aug 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
सीएम ने छोड दिया हेलिकॉप्टर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सवेरे जोधपुर के लिए रवाना हुए। वह सरकारी लग्जरी कार और हेलिकॉप्टर छोड़कर जनता का हाल जानने के लिए ट्रेन का सफर करना प्रेफर किया।
Image credits: Our own
Hindi
CM 313 KM ट्रेन से चले
सीएम भजनलाल शर्मा ने करीब 4:30 घंटे में जोधपुर पहुंचे और इस बीच जनता से फीडबैक भी लेते रहे। करीब 313 किलोमीटर का यह सफर जनता के लिए यादगार बन गया ।
Image credits: Our own
Hindi
CM के साथ सेल्फी की मची होड़
सीएम ने अलग-अलग बोगी में जाकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हाल जाने । लोगों को लगा उनके बीच में मुख्यमंत्री खुद हैं तो फिर सेल्फी लेने के लिए होड मच गई।
Image credits: Our own
Hindi
नायक की तरह दिखे सीएम भजनलाल
कई लोगों ने अपनी समस्याओं के लिए भी मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। इस दौरान जनता ने कहा आज ऐसा लग रहा है जैसे सीएम नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह हमारे बीच आए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
इसलिए सीएम ट्रेन से पहुंचे जोधपुर
CM का जोधपुर जाने का कार्यक्रम पहले से तय था। उन्होंने सोचा क्यों ना इस समय को जनता के बीच में बिताया जाए और फीडबैक लिया जाए। इसी कारण वह ट्रेन से जोधपुर के लिए रवाना हुए ।
Image credits: Our own
Hindi
हर स्टेशन पर हुआ CM का स्वागत
जयपुर से जोधपुर के लिए 10 से भी ज्यादा ट्रेन चलती है। दोनों जिलों में ट्रेन से दूरी 313 किलोमीटर है । जिस भी स्टेशन पर ट्रेन रुकी वहां लोग CM का स्वागत करते नजर आए।