राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सवेरे जोधपुर के लिए रवाना हुए। वह सरकारी लग्जरी कार और हेलिकॉप्टर छोड़कर जनता का हाल जानने के लिए ट्रेन का सफर करना प्रेफर किया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने करीब 4:30 घंटे में जोधपुर पहुंचे और इस बीच जनता से फीडबैक भी लेते रहे। करीब 313 किलोमीटर का यह सफर जनता के लिए यादगार बन गया ।
सीएम ने अलग-अलग बोगी में जाकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हाल जाने । लोगों को लगा उनके बीच में मुख्यमंत्री खुद हैं तो फिर सेल्फी लेने के लिए होड मच गई।
कई लोगों ने अपनी समस्याओं के लिए भी मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। इस दौरान जनता ने कहा आज ऐसा लग रहा है जैसे सीएम नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह हमारे बीच आए हैं।
CM का जोधपुर जाने का कार्यक्रम पहले से तय था। उन्होंने सोचा क्यों ना इस समय को जनता के बीच में बिताया जाए और फीडबैक लिया जाए। इसी कारण वह ट्रेन से जोधपुर के लिए रवाना हुए ।
जयपुर से जोधपुर के लिए 10 से भी ज्यादा ट्रेन चलती है। दोनों जिलों में ट्रेन से दूरी 313 किलोमीटर है । जिस भी स्टेशन पर ट्रेन रुकी वहां लोग CM का स्वागत करते नजर आए।