26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का पर्व है। भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है।
जन्माष्टमी के दौरान मंदिर में लोग चढ़ावे के रूप में नगदी रुपए और जेवर चढ़ा रहे हैं। जनवरी 2024 से लेकर अब तक मंदिर में 124 करोड़ रुपए का चढ़ावा आ चुका है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया जी का मंदिर है। पिछले महीने ही यहां 18.39 करोड़ रुपए का नकद चढ़ावा आया था।
सांवलिया जी के मंदिर में भक्तों ने 586 ग्राम सोना और 135 किलो चांदी भी चढ़ाई थी।
सांवलिया जी के मंदिर मंडल के CEO और SDM राकेश कुमार बताते हैं मंदिर का भंडार साल में दो चतुर्दशी को छोड़कर हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर खुलता है।
सांवलिया सेठ मंदिर उत्तर भारत में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां पर सबसे ज्यादा चढ़ावा आता है।
चित्तौड़गढ़ के कृष्ण मंदिर के इलाके में मुख्य रूप से अफीम की खेती की जाती है। खेती बढ़िया होने पर यहां के किसान लाखों रुपए मंदिर में चढ़ाते हैं।
कई बार भक्त भगवान को ट्रैक्टर भेंट करके जाते हैं। सांवलिया मंदिर में चढ़ावे की राशि का उपयोग 16 गांव के विकास संबंधी कार्यों के लिए होता है। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा आदि शामिल है।