दीनबंधु चौधरी उस शख्स का नाम है, जिन्होंने 1992 में हुए अजमेर बलात्कार मामले की कहानी को कवर किया था।
Rajasthan Aug 23 2024
Author: sourav kumar Image Credits:social media
Hindi
अजमेर सेक्स स्कैंडल 1992 का पर्दाफाश
अजमेर के स्थानीय अखबार नवज्योति के एडिटर रह चुके दीनबंधु चौधरी ने ही सबसे पहले अजमेर सेक्स स्कैंडल 1992 के घिनौने सच से पर्दा उठाया था।
Image credits: social media
Hindi
अजमेर सीरियल गैंग रेप घटना
1992 के अजमेर सीरियल गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग केस राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था।
Image credits: freepik
Hindi
अजमेर सेक्स स्कैंडल कौन हुआ शिकार?
अजमेर सेक्स स्कैंडल में सैकड़ों कॉलेज और स्कूली छात्रा कांड के शिकार हुए थे।
Image credits: freepik
Hindi
नवज्योति अखबार में अजमेर सेक्स स्कैंडल की खबर
अजमेर सेक्स स्कैंडल की खबर तब सुर्खियों में आई जब स्थानीय अखबार नवज्योति ने कुछ न्यूड फोटो पब्लिश करने और लोकल गिरोहों द्वारा स्कूली छात्रों को ब्लैकमेल करने की खबर दी।
Image credits: freepik
Hindi
अजमेर सेक्स स्कैंडल केस 1992
रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर सेक्स स्कैंडल केस 1992 में कई सालों तक पीड़ितों को एक फार्म हाउस या बंगले में ले जाया जाता था, जहां एक या कई पुरुषों द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया जाता था।
Image credits: freepik
Hindi
न्यूड फोटो लोकल स्टूडियो में की जाती थी तैयार
जमेर सेक्स स्कैंडल केस 1992 में लड़कियों की न्यूड फोटो लोकल स्टूडियो भरोसा कलर लैब में डेवलप की जाती थीं। पुलिस ने इस कांड की जांच शुरू की।
Image credits: freepik
Hindi
अजमेर सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी फारूक चिश्ती
अजमेर सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी फारूक चिश्ती थे। उन्होंने इसकी शुरुआत सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक लड़की से की।
Image credits: social media
Hindi
अजमेर सेक्स स्कैंडल 1992 की जानकारी
दीनबंधु चौधरी ने कहा था अजमेर सेक्स स्कैंडल 1992 की जानकारी कानून प्रवर्तन अधिकारियों पहले से थी। लेकिन इसके तार खादिम परिवार से जुड़े हुए थे।