Hindi

अमेरिका से अजेमर रेप करने आता था शख्स, 200 लड़कियों की जिंदगी बर्बाद

Hindi

देश का सबसे बड़ा रेप कांड

देश का सबसे बड़े रेप कांड और 32 साल पुराने अजमेर सेक्स स्कैंडल पर फैसला आ चुका है। जिसमें कोर्ट ने 6 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। लेकिन एक अभी भी फरार है।

Image credits: social media
Hindi

इंटरपोल जारी कर चुकी है रेड कॉर्नर नोटिस

इस फरार आरोपी का नाम अलमास महाराज है, जिसे पुलिस 32 साल से तलाश रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अमेरिका में है। इंटरपोल ने उस पर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी 1992 से अमेरिका में रहता

अलमास महाराज साल 1992 में अमेरिका में रहता था और वह मूल रूप से अजमेर का रहने वाला था। आरोप है कि वह रेप करने अमेरिका से अजमेर आता था। कई लड़कियों को उसने शिकार बनाया है।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस के पास उसकी एक पिक्चर

पुलिस के पास उसकी 32 साल पहले की ही एक पिक्चर है, उसके आधार पर अब उसे तलाश पाना नामुमकिन है। डीएनए जांच और अन्य परीक्षणों के बाद ही उसे काबू करने में पुलिस को सफलता मिल सकती है।

Image credits: social media
Hindi

अब अलमास 60 साल का होगा

अब अलमास महाराज की उम्र करीब 55 से 60 साल होगी। अगर पुलिस के सामने भी आ जाए तो पहचाना मुश्किल होगा। वह नफीस चिश्ती का खास था, चिश्ती उस वक्त थ कांग्रेस का वाइस प्रेसिडेंट था।

Image credits: social media
Hindi

250 लड़कियों का रेप हुआ था

उल्लेखनीय है कि करीब 250 लड़कियों का रेप हुआ था उस समय। 18 लोगों पर आरोप लगे थे। उनमें से सिर्फ एक ही सजा के लिए बाकि बचा है।

Image credits: social media

स्त्री-2 का भूतिया किला राजस्थान में?, रोज रानी की आत्मां आती है घूमने

कोन है नरेशी मीणा, KBC में बनेगी पहली करोडपति! ब्रेन ट्यूमर है बीमारी

'खुद के न्यूड वीडियो बनाने वाली लड़की, बोली-मुझे यह सब इसलिए पसंद'

250 गर्ल्स की न्यूड फोटोज-100 के साथ गैंगरेप, देश का सबसे शर्मनाक कांड