कोन है नरेशी मीणा, KBC में बनेगी पहली करोडपति! ब्रेन ट्यूमर है बीमारी
Rajasthan Aug 21 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
पहली प्रतियोगी नरेशी मीना
अब हाल ही में केबीसी के सीजन 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी नरेशी मीना बन गई हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नरेशी ने KBC के लिए कई ऑडिशन दिए
नरेशी ने ऑडिशन भी दिए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अब वह केबीसी के इस सीजन 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी बन गई हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित
नरेशी मीणा मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली है। जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है। इसके बाद भी वो 2017 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए ट्राई कर रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
अमिताभ बच्चन को किया पर्सनल इनवाइट
जब वह केबीसी में हिस्सा लेने के लिए पहुंची तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें नरेश नाम से बुलाया। वहीं इस शो के दौरान नरेशी ने अमिताभ को सवाई माधोपुर आने के लिए इनवाइट किया है।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान के महिला विभाग में जॉब
नरेशी मीणा इन दोनों राजस्थान के महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के नौकरी कर रही हैं। साथ ही वह कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नरेशी की सबसे शानदार बात
नरेशी बताती है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ। 2019 में उन्होंने इसका ट्रीटमेंट भी करवाया, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई हैं। नरेशी ने बीमारी के साथ रहकर जीवन जीना सीख लिया है।