Hindi

झुग्गी वाली लड़की बनी अफसर, 16 फ्रैक्चर-8 सर्जरी के बाद भी गजब हौसला

Hindi

राजस्थान की IRS बेटी की कहानी

सफल होने के लिए इंसान को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन राजस्थान की एक IRS बेटी ने ऐसा संघर्ष किया कि उसके आगे बीमारी ने भी हार मान ली। आज वह बड़ी अफसर है।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहकर की तैयारी

हम बात कर रहे हैं उम्मूल खैर की। जो दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहकर IRS बन गई। उनका परिवार मूल रूप से राजस्थान के पाली का रहने वाला है। काम की तलाश में परिवार दिल्ली गया।

Image credits: Our own
Hindi

16 फ्रैक्चर-8 सर्जरी के बाद भी नहीं मानी हार

असुविधाओं के बीच भी उम्मूल ने हार नहीं मानी। उसे हड्डियों की गंभीर बीमारी थी, जिसके चलते उसके शरीर में करीब 16 फ्रैक्चर हुए। उम्मूल को 8 सर्जरी भी करवानी पड़ी।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में 91% अंक

स्कूल के बाद घरवाले पैसों के अभाव में बेटी को पढ़ना नहीं चाहते थे। लेकिन उसकी जिद्द पढ़ने की थी। उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी की गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन में 91% अंक हासिल किए।

Image credits: Our own
Hindi

UPSC में हासिल की 420वीं रैंक

 आगे की पढ़ाई करके UPSC की तैयारी करना शुरू कर दिया। उसके बाद यूपीएससी 2016 में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 420 वीं रैंक हासिल की। जो फिलहाल डिप्टी कमिश्नर के पद पर नौकरी कर रही है।

Image credits: Our own
Hindi

खर्चे के लिए पढ़ाती ती ट्यूशन

बीमार होने के बावजूद भी वह बच्चों को ट्यूशन पड़ती। ताकि खुद की पढ़ाई का खर्चा निकले और परिवार की मदद हो। बीमार बच्ची के इस हौसले को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने भी उसकी मदद की।

Image Credits: Our own