7 दोस्तों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, रूला देगी मौत की कहानी
Rajasthan Aug 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में बारिश से 20 लोगों की मौत
राजस्थान में भीषण बारिश जारी है, बाढ़ के हालात हैं। बरसात अब आफत बनने लगी है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। जिसमें 7 दोस्त भी शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
सातों का एक चिता पर अंतिम संस्कार
भरतपुर जिले में 7 दोस्तों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंख में आंसू आ गए। कैसे कल तक सातों साथ मुस्कुराते थे और अब साथ दुनिया छोड़ गए
Image credits: social media
Hindi
भरतपुर की बाण गंगा नदी में हादसा
बता दें कि यह सातों दोस्त रविवार को भरतपुर की बाण गंगा नदी किनारे श्रीनगर गांव में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। इसी दौरान बारिश का तेज बहाव आया और वह उसमें बह गए।
Image credits: social media
Hindi
मौत के मुंह से जिंदा बचा एक दोस्त
नदी में डूबने से सातों दोस्तों का एक दोस्त जिंदा बचा है। लेकिन वह हादसे से इतने सदमे में है की कुछ नहीं बता पा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
यह हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ
बताया जाता है कि यह हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ है। सभी लोग नहाते समय नदी में रील बना रहे थे, जिसमें पहले युवक दोस्त बहा फिर उसे बचाने में बाकी के बह गए।
Image credits: social media
Hindi
हादसे में मारे गए तीन तो भाई थे
हदासे में मरने वाले सभी सातों दोस्तों के शव एक ही जगह मिले हैं। सातों की उम्र 18 साल से 22 साल के बीच की थी। हादसे में मारे गए तीन युवक चचेरे भाई हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान में बारिश बरपा रही कहर
राजस्थान में इस बार बारिश रिकॉर्ड तोड़ हो रही है। सड़कें पूरी तरह से पानी से लबालब हो गई हैं। तो कई घरों में पानी घुस गया। प्रदेश की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।