राजस्थान में भीषण बारिश जारी है, बाढ़ के हालात हैं। बरसात अब आफत बनने लगी है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। जिसमें 7 दोस्त भी शामिल हैं।
भरतपुर जिले में 7 दोस्तों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंख में आंसू आ गए। कैसे कल तक सातों साथ मुस्कुराते थे और अब साथ दुनिया छोड़ गए
बता दें कि यह सातों दोस्त रविवार को भरतपुर की बाण गंगा नदी किनारे श्रीनगर गांव में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। इसी दौरान बारिश का तेज बहाव आया और वह उसमें बह गए।
नदी में डूबने से सातों दोस्तों का एक दोस्त जिंदा बचा है। लेकिन वह हादसे से इतने सदमे में है की कुछ नहीं बता पा रहा है।
बताया जाता है कि यह हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ है। सभी लोग नहाते समय नदी में रील बना रहे थे, जिसमें पहले युवक दोस्त बहा फिर उसे बचाने में बाकी के बह गए।
हदासे में मरने वाले सभी सातों दोस्तों के शव एक ही जगह मिले हैं। सातों की उम्र 18 साल से 22 साल के बीच की थी। हादसे में मारे गए तीन युवक चचेरे भाई हैं।
राजस्थान में इस बार बारिश रिकॉर्ड तोड़ हो रही है। सड़कें पूरी तरह से पानी से लबालब हो गई हैं। तो कई घरों में पानी घुस गया। प्रदेश की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।