राजस्थान के भरतपुर में 'प्रेग्नेंट जॉब' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जॉब में महिला को गर्भवती करने के नाम पर 25 लाख रूपए दिए जा रहे हैं। पुलिस ने जांच की तो ये बड़ा स्कैम निकला।
मामला, भरतपुर जिले की गोपालगढ़ पुलिस स्टेशन से जुड़ा है। थाना अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मेवात इलाके में लोग साइबर ठग नए-नए तरीके निकालते हैं।
भरतपुर जिले में ठग प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर लोगों को रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्च के नाम पर स्कैम शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में राजू ,राहिल और खालिद को अरेस्ट किया है।
भरतपुर पुलिस ने जिन तीन साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। वे गांव में बैठे-बैठे शहर के लोगों को शिकार बना रहे थे। उनके पास से तीन एटीएम, तीन मोबाइल और तीन फर्जी सिम बरामद किए गए हैं।
प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर यह मैसेज ऑल इंडिया में वायरल किया गया था। रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्च के नाम पर पचास हजार रुपए तक जमा कर रहे थे और लोग जमा भी करा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर और अलवर जिले में स्थित मेवात इलाके में साइबर ठगों की पूरी फौज है। कई बार इन लोगों को पकड़ा गया। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर शुरू हो जाते हैं।