राजस्थान के अजमेर जिले में सुबह से ही भीषण बारिश हो रही है। लेकिन अब यह बरसात आफत की बनती जा रही है। कई घरों मंदिर और अस्पतालों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।
यह तस्वीर अजमेर के जेएलएन अस्पताल की है, जहां के ऑर्थोपेडिक वार्ड में पानी भर गया है। आलम यह हो गया कि मरीजों को वार्ड से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।
यह तस्वीर अजमेर के केकड़ी के तेली इलाके की है, जहां हालात सबसे बुरे हैं। यहां के घरों में घुटनों तक भर गया है। सड़कों का तो नजारा ऐसा है मानों नदी बह रही हो।
बारिश ने हालात इतने बुरे कर दिए हैं कि खाली भूखंडों में झोपड़ी बनाकर रहने वालों लोगों की झोपड़ियों में पानी भर गया है। लोगों इस जलप्रलय को देखते हुए झोपड़ी छोड़कर भागना पड़ा।
अति बारिश के चलते अजमेर जिले में बाढ़ के हालात हो गए हैं। वहीं जन जीवन अस्त-व्यस्त को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं।
यह तस्वीर अजमेर जिले में जेठाना के मोडी नाडी की है, जहां घरों में घुटने-घुटने तक पानी घुस गया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं बुजुर्ग पानी से बचने के लिए पलंग पर बैठे हैं।
अजमेर जिले के नसीराबाद में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। वहीं सुबह से जारी बारिश के चलते नीचली बस्तियों में भी पानी भर गया है।