Hindi

अजमेर में आया जलप्रलय: घर छोड़कर भाग रहे लोग, अस्पताल तक डूब रहे

Hindi

अजमेर में फटे बादल

राजस्थान के अजमेर जिले में सुबह से ही भीषण बारिश हो रही है। लेकिन अब यह बरसात आफत की बनती जा रही है। कई घरों मंदिर और अस्पतालों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।

Image credits: Our own
Hindi

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भरा पानी

यह तस्वीर अजमेर के जेएलएन अस्पताल की है, जहां के ऑर्थोपेडिक वार्ड में पानी भर गया है। आलम यह हो गया कि मरीजों को वार्ड से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।

Image credits: Our own
Hindi

घरों में घुटनों तक भर गया पानी

यह तस्वीर अजमेर के केकड़ी के तेली इलाके की है, जहां हालात सबसे बुरे हैं। यहां के घरों में घुटनों तक भर गया है। सड़कों का तो नजारा ऐसा है मानों नदी बह रही हो।

Image credits: Our own
Hindi

झोपड़ी छोड़कर भागे लोग

बारिश ने हालात इतने बुरे कर दिए हैं कि खाली भूखंडों में झोपड़ी बनाकर रहने वालों लोगों की झोपड़ियों में पानी भर गया है। लोगों इस जलप्रलय को देखते हुए झोपड़ी छोड़कर भागना पड़ा।

Image credits: Our own
Hindi

एसडीआरएफ की टीमें तैनात

अति बारिश के चलते अजमेर जिले में बाढ़ के हालात हो गए हैं। वहीं जन जीवन अस्त-व्यस्त को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अजमेर जिले में जेठाना घर बने तालाब

यह तस्वीर अजमेर जिले में जेठाना के मोडी नाडी की है, जहां घरों में घुटने-घुटने तक पानी घुस गया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं बुजुर्ग पानी से बचने के लिए पलंग पर बैठे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नसीराबाद में सड़कें तालाब बन चुकी

अजमेर जिले के नसीराबाद में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। वहीं सुबह से जारी बारिश के चलते नीचली बस्तियों में भी पानी भर गया है।

Image credits: Our own

भगवान शिव का ऐसा मंदिर, जहां दर्शन के लिए 7 जंजीर से पहाड़ चढ़ना पड़ता

अब गरीब की बेटी घर बैठे बनेगी लखपति, इतने लाख रूपए देगी ये सरकार

2 महिला IAS की गजब फ्रेंडशिप, दोनों ने ट्रेनिंग के दौरान की लव मैरिज

बेटी मनु भाकर के बाद घूंघट वाली बहू लाएगी मेडल, पेरिस ओलंपिक में चर्चा