Hindi

2 महिला IAS की गजब फ्रेंडशिप, दोनों ने ट्रेनिंग के दौरान की लव मैरिज

Hindi

टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की दोस्ती

फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों के कई किस्से सुनेंगे। लेकिन राजस्थान की दो महिला आईएएस की यारी सबसे अलग है, जिनके बीच गहरी दोस्ती है। एक हैंं टीना डाबी और दूसरी अर्तिका शुक्ला हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पढ़ाई-सक्सेस से लेकर रिलेशनशिप तक साथ

 टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला  के बीच पढ़ाई और सक्सेस से लेकर रिलेशनशिप में भी काफी सिमिलरिटी है। दोनों ने 2015 में ऑल इंडिया लेवल पर चौथी रैंक हासिल की है।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों ने ट्रेनिंग के दौरन की थी लव मैरिज

दोनों ने ट्रेनिंग साथ की और इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई। टीना ने जहां अतहर आमिर तो अर्तिका ने जसमीत संधू के साथ शादी की। दोनों के पति  IAS हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टीना डाबी का हो चुका है तलाक

टीना डाबी की शादी आमिर से लंबे समय तक नहीं चल सकी और तलाक हुआ। वहीं शुक्ला अपने पति जसमीत के साथ जीवन यापन कर रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों समय-समय पर करती हैं मुलाकात

भले ही इन दोनों की पोस्टिंग राजस्थान में कितनी ही दूरी पर क्यों ना हो, लेकिन जब भी दोनों को फ्री समय मिलता है तो एक दूसरे से मुलाकात जरूर करती है।

Image credits: Our own
Hindi

एक जयपुर तो दूसरी खैरथल-तिजारा कलेक्टर

टीना की पोस्टिंग इन दिनों राजधानी जयपुर में ईजीएस में है। तो वहीं अर्तिका खैरथल-तिजारा की कलेक्टर हैं। दोनों पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होती हैं।

Image credits: Our own

बेटी मनु भाकर के बाद घूंघट वाली बहू लाएगी मेडल, पेरिस ओलंपिक में चर्चा

2cr. का बंगला-50 लाख की कार, लेकिन गृह प्रवेश से पहले मॉडल को मिली मौत

राजस्थान में भयानक जलप्रलय: घर डूबे-कारें बहीं, मौतें भी होने लगीं

हाथ में चूड़ी-कमर में करधन, देखिए इस IPS का घूंघट वाला देसी अंदाज