2cr. का बंगला-50 लाख की कार, लेकिन गृह प्रवेश से पहले मॉडल को मिली मौत
Rajasthan Aug 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
मॉडल इशप्रीत मर्डर में खुलासा
राजस्थान की मशहूर मॉडल इशप्रीत के मर्डर को लेकर रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बीकानेर की मॉडल का शव पिछले सप्ताह प्रेमी के घर में फंदे से लटकी हुई मिला था।
Image credits: Our own
Hindi
बंदूक थामे बेसुध मिला था प्रेमी
मॉडल की लाश के साथ प्रेमी जयराज भी बेसुध हालत में पड़ा मिला था। उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ रखी थी। वह इतना नशे में था कि 2 दिन तक होश में नहीं आया। अब रिमांड पर पूछताछ हो रही है।
Image credits: Our own
Hindi
मॉडल का प्रेमी आदतन अपराधी
पुलिस का कहना है कि मॉडल के प्रेमी आदतन अपराधी है और उस पर बीकानेर के अलग-अलग इलाकों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। इशप्रीत के पिता ने भी प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है।
Image credits: Our own
Hindi
करोड़ों का था बैंक बैलेंस
मॉडल के पिता और पुलिस का कहना है इशप्रीत सुसाइड नहीं कर सकती, उसने हाल ही में डेढ़ से दो करोड़ का बंगला बनवाया था। 50 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर कार ली थी। अच्छा बैंक बैलेंस भी था।
Image credits: Our own
Hindi
करोड़ों की कमाई करती थी मॉडल
बता दें कि इशप्रीत मॉडलिंग के अलावा पिता के मिलकर शूज का बड़ा कारोबार करते हैं । सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर थी और वहां से भी अच्छी कमाई कर रही थी।
Image credits: Our own
Hindi
मॉडल का 8 साल से था अफेयर
इशप्रीत प्रेमी जयराज के साथ 8 सालों से साथ थी। कई बार दोनों बाहर घूमने भी गए। परिवार परेशान था की बेटी अपने प्रेमी को छोड़ दे , लेकिन इशप्रीत जयराज से सच्चा प्रेम करती थी ।
Image credits: Our own
Hindi
फंदे पर लटकी मिली मॉडल
प्रेमी पर आरोप हैं कि वह इशप्रीत के दोनों बंगले अपने नाम करवाना चाहता था और बैंक बैलेंस भी हड़पना चाहता था । उसने ड्रग्स का नशा जबरदस्ती इशप्रीत को करवाया और उसे फंदे पर लटकाया