Hindi

पति ने छोड़ा-बेटी को पालना हुआ मुश्किल, अब जयपुर की टॉप बिजनेस वुमन

Hindi

मनप्रीत की है जज्बे वाली कहानी

अक्सर घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाएं तलाक होने के बाद सहमी सी रहती हैं। वह या तो अपने पीहर में रहती है या फिर अकेले रहकर जीवन यापन करने लगती हैं। लेकिन मनप्रती की कहानी अलग है।

Image credits: Our own
Hindi

देश की टॉप बिजनेस वुमन में शामिल

जयपुर की मनप्रीत खन्ना देश की टॉप बिजनेस वुमन में शामिल हैं। उन्हें कामयाबी पर ऑल इंडिया लेवल पर बेस्टएएसएम अवॉर्ड मिला है। लेकिन उनकी कहानी बेहद संघर्ष भरी रही है।

Image credits: Our own
Hindi

चंडीगढ़ में हुई थी मनप्रीत की शादी

मनप्रीत मूल की शादी चंडीगढ़ में हुई थी। लेकिन ससुराल में वह घरेलू हिंसा का शिकार हुईं और पति ने तलाक भी दे दिया। आखिर में मायके आकर रहने लगीं।

Image credits: Our own
Hindi

पति के तलाक के बाद बेटी को लेकर जयपुर आ गई

चंडीगढ़ में 7 साल तक यह घरेलू हिंसा का शिकार हुईं मनप्रीत 3 साल की बेटी को लेकर जयपुर आ गईं। यहीं से उन्होंने अपने नई जीवन की शुरूआत की।

Image credits: Our own
Hindi

सैलरी के पैसे जोड़कर बनाई कंपनी

मनप्रीत ने पहले ने ब्यूटी प्रोडक्ट और स्किन केयर कंपनी में सेल्स गर्ल की नौकरी की। यहीं से पैसे जोड़कर धीरे-धीरे खुद की कंपनी शुरू की। उनके प्रोडक्ट पसंद किए जाने लगे।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान लेवल पर जीता अवॉर्ड

राजस्थान लेवल पर बेस्ट ब्यूटी कंसलटेंट अवार्ड भी है हासिल कर चुकी है। मनप्रीत कहती हैं पहले सोचा था कि जीवन में कुछ नहीं कर सकूंगी। लेकिन बेटी की परवरिश के लिए कुछ तो करना था।

Image Credits: Our own