पति ने छोड़ा-बेटी को पालना हुआ मुश्किल, अब जयपुर की टॉप बिजनेस वुमन
Rajasthan Jul 29 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
मनप्रीत की है जज्बे वाली कहानी
अक्सर घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाएं तलाक होने के बाद सहमी सी रहती हैं। वह या तो अपने पीहर में रहती है या फिर अकेले रहकर जीवन यापन करने लगती हैं। लेकिन मनप्रती की कहानी अलग है।
Image credits: Our own
Hindi
देश की टॉप बिजनेस वुमन में शामिल
जयपुर की मनप्रीत खन्ना देश की टॉप बिजनेस वुमन में शामिल हैं। उन्हें कामयाबी पर ऑल इंडिया लेवल पर बेस्टएएसएम अवॉर्ड मिला है। लेकिन उनकी कहानी बेहद संघर्ष भरी रही है।
Image credits: Our own
Hindi
चंडीगढ़ में हुई थी मनप्रीत की शादी
मनप्रीत मूल की शादी चंडीगढ़ में हुई थी। लेकिन ससुराल में वह घरेलू हिंसा का शिकार हुईं और पति ने तलाक भी दे दिया। आखिर में मायके आकर रहने लगीं।
Image credits: Our own
Hindi
पति के तलाक के बाद बेटी को लेकर जयपुर आ गई
चंडीगढ़ में 7 साल तक यह घरेलू हिंसा का शिकार हुईं मनप्रीत 3 साल की बेटी को लेकर जयपुर आ गईं। यहीं से उन्होंने अपने नई जीवन की शुरूआत की।
Image credits: Our own
Hindi
सैलरी के पैसे जोड़कर बनाई कंपनी
मनप्रीत ने पहले ने ब्यूटी प्रोडक्ट और स्किन केयर कंपनी में सेल्स गर्ल की नौकरी की। यहीं से पैसे जोड़कर धीरे-धीरे खुद की कंपनी शुरू की। उनके प्रोडक्ट पसंद किए जाने लगे।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान लेवल पर जीता अवॉर्ड
राजस्थान लेवल पर बेस्ट ब्यूटी कंसलटेंट अवार्ड भी है हासिल कर चुकी है। मनप्रीत कहती हैं पहले सोचा था कि जीवन में कुछ नहीं कर सकूंगी। लेकिन बेटी की परवरिश के लिए कुछ तो करना था।