Hindi

फंदे पर लटकी मिली फेमस मॉडल, पिस्टल के साथ बगल में बेहोश पड़ा था दोस्त

Hindi

बंद कमरे में लटका मिला मॉडल का शव

राजस्थान के बीकानेर में एक मॉडल की मौत से सनसनी मची है। उसका शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटका मिला, वहीं पास में एक युवक बेहोशी हालत में पड़ा था, जिसके हाथ में बंदूक थी।

Image credits: Our own
Hindi

बीकानेर की रहने वाली है मॉडल इसप्रीत

मृतक मॉडल का नाम इसप्रीत कौर है। जिसकी उम्र 26 साल है। कौर का शव बीकानेर में बीकाजी सर्किल के पास कानासर में एक बंद मकान में मिला है।

Image credits: Our own
Hindi

मॉडल के पिता ने बताई मौत की वजह

फिलहाल मॉडल के शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं बेहोश मिला जयराज नाम के युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। पिता का आरोप है कि जयराज ने उनकी बेटी की हत्या की है।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों के रिलेशन के बारे में नहीं पता

इसप्रीत कौर बीकानेर में खतुरिया कॉलोनी में रहती थी। जबकि जयराज दूसरे शहर का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका कि दोनों घटनास्थल पर कब और कैसे आए। 

Image credits: Our own
Hindi

हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

पुलिस अधिकारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है

Image credits: Our own
Hindi

इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर

इसप्रीत सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। इसप्रीत राजस्थान की जानी-मानी मॉडल है। जिसने कई कई कंपनी और प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन किए हैं।

Image credits: Our own

कौन हैं ओलंपिक में पहला मेडल लाने वाले ये नेता जी? मोदी के हैं फेवरेट

इस IPS पर चलेगा मर्डर का केस, खूंखार गैंगस्टर के एनकाउंटर का है केस

सिर से पैर तक 7 kg. Gold पहनते हैं कन्हैयालाल और उनकी बीवी गीता

ऐसा पहला मंदिर जहां शिव के अंगूठे की होती पूजा, यहां छिपे हैं कई रहस्य