Hindi

इस IPS पर चलेगा मर्डर का केस, खूंखार गैंगस्टर के एनकाउंटर का है केस

Hindi

आनंदपाल एनकाउंटर मामला सुर्खियों में

2017 में हुआ आनंदपाल एनकाउंटर मामला एक बार सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर आईपीएस राहुल बारहट और अन्य कई पुलिसकर्मी चर्चा में है। जिन पर अब मर्डर का केस चलेगा।

Image credits: Our own
Hindi

चुरू में हुआ था आनंदपाल का एनकाउंटर

राजस्थान में 24 जून 2017 को चुरू जिले में मालासर गांव में आनंदपाल का एनकाउंटर किया गया। इसमें तत्कालीन चुरू पुलिस अधीक्षक के रूप में राहुल बारहट भी शामिल थे।

Image credits: Our own
Hindi

सीबीआई रिपोर्ट में केस खारिज

अब इस मामले को लेकर एसीजेएम अदालत द्वारा संज्ञान लेते हुए सीबीआई की ओर से आनंदपाल केस में दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया।

Image credits: Our own
Hindi

2007 बैच के आईपीएस हैं राहुल

 बता दें कि आईपीएस राहुल 2007 बैच के आईपीएस हैं। जो मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। वर्तमान में यह मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सुर्खियों में रहते हैं IPS राहुल

राजस्थान में रहने के दौरा वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। जब इनका ट्रांसफर चूरू से बीकानेर के लिए किया गया तो उन्हें स्टाफ के लोगों ने कंधे पर बैठाकर जुलूस निकाला। 

Image credits: Our own
Hindi

इन पुलिसवालों पर चलेगा मर्डर केस

आईपीएस राहुल के अलावा इस केस में तत्कालीन एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश, डीपीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौर, रस के हेड कांस्टेबल कैलाश के खिलाफ भी हत्या का मामला चलेगा।

Image credits: Our own

सिर से पैर तक 7 kg. Gold पहनते हैं कन्हैयालाल और उनकी बीवी गीता

ऐसा पहला मंदिर जहां शिव के अंगूठे की होती पूजा, यहां छिपे हैं कई रहस्य

फ्री में लें मौसम का मजा, कोटा का मुकुंदरा हिल्स & बूंदी का बरधा बांध

अनंत अंबानी के बाद अब चर्चा में जीजा आनंद पीरामल, Good News से सब खुश