Hindi

अनंत अंबानी के बाद अब चर्चा में जीजा आनंद पीरामल, Good News से सब खुश

Hindi

अबांनी के बेटे के बाद दामाद की चर्चा

पिछले करीब 10 दिनों से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अंबानी परिवार अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी की वजह से चर्चा में रहा काफी सुर्खियों में रहा। अब उनके दामाद चर्चा में हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आनंद पीरामल यंग बिजनेस लीडर

दरअसल, मुकेश अंबानी के दामाद और ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने  इंडिया के अंडर 14 ब्राइटेस्ट यंग बिजनेस लीडर में अपनी जगह बनाई है।

Image credits: Our own
Hindi

कौन देता है अंडर 14 ब्राइटेस्ट यंग अवॉर्ड

अंडर 14 ब्राइटेस्ट यंग बिजनेस लीडर यह लिस्ट इकोनामिक टाइम्स द्वारा जारी की जाती है जिसमें इस बार आनंद को भी जगह मिली है।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान रहने वाले हैं अंबानी के दामाद

आपको बता दे कि आनंद मूल रूप से राजस्थान के पिलानी के रहने वाले हैं। यानि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की ससुराल राजस्थान में है।

Image credits: Our own
Hindi

मुकेश अंबानी और नीता जूरी में थे

आपको बता दें कि अंडर 14 ब्राइटेस्ट यंग बिजनेस लीडर वाली इस लिस्ट को फाइनल करने वाली जूरी में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी शामिल थी।

Image credits: Our own
Hindi

अजय पीरामल के बेटे हैं आनंद पीरामल

आनंद पीरामल अभी पीरामल ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। आज पीरामल एम्पायर हजारों करोड़ के करीब है। आनंद मशहूर बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे हैं।

Image credits: Our own

सांपों से दोस्ती: यहां बच्चे से बुजुर्ग तक सांप को गले में डालकर घुमते

इस बिजनेसमैन की शादी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, अंबानी भी नहीं!

कौन है राजस्थानी ये छोरा, जिसका टैलेंट देख अमेरिका के लोग भी रह गए दंग

चित्तौड़गढ़ में देश का सबसे ऊंचा किला, जहां विदेश से भी आते हैं लोग