आज हम आपको देश के सबसे ऊंचे किले के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां 16000 राजपूत महिलाओं ने जौहर किया था।
राजस्थान के किले और दुर्ग भी अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं। इन्हीं में से एक किला है राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला।
राजस्थान के इस किले पर ही अलाउद्दीन खिलजी ने राणा रतन सिंह को हराया था। ये देश का सबसे प्राचीन किला भी माना जाता है। इसी किले में पहला जौहर हुआ था।
राजा रतन सिंह के शासनकाल में रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के वक्त 16 हजार दासियों के साथ अग्नि समाधि लेते हुए जौहर किया था।
इस किले में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग दरवाजे हैं। जिनका नाम पादल, भैरव, हनुमान, गणेश, जोदला, लक्ष्मण और राम पोल है।
किले में कई बड़े कुंड और पानी के स्रोत बनाए गए हैं। जिनमें पुराने समय में इतना पानी जमा रहता था कि 50 हजार सैनिक कई सालों तक पानी पी सके।
किले के अंदर कालिका माता और मीराबाई के मंदिर हैं। यहां हमेशा पर्यटकों की अच्छी भीड़ रहती है। मानसून के दौरान चारों तरफ हरियाली रहती है।
ये किला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। यहां राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित देशभर से लोग किला घूमने के लिए आते हैं। विदेशी पर्यटक भी यहां बहुत संख्या में पहुंचते हैं।
ये किला ऐसे स्थान पर है। जहां आपको ठहरने से लेकर खाने पीने तक की बेहतर सुविधाएं मिलती है।