Hindi

चित्तौड़गढ़ में देश का सबसे ऊंचा किला, जहां विदेश से भी आते हैं लोग

Hindi

देश का सबसे ऊंचा किला

आज हम आपको देश के सबसे ऊंचे किले के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां 16000 राजपूत महिलाओं ने जौहर किया था।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में किला

राजस्थान के किले और दुर्ग भी अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं। इन्हीं में से एक किला है राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला।

Image credits: social media
Hindi

किले पर हुआ था युद्ध

राजस्थान के इस किले पर ही अलाउद्दीन खिलजी ने राणा रतन सिंह को हराया था। ये देश का सबसे प्राचीन किला भी माना जाता है। इसी किले में पहला जौहर हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

रानी पद्मावती ने किया था जौहर

राजा रतन सिंह के शासनकाल में रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के वक्त 16 हजार दासियों के साथ अग्नि समाधि लेते हुए जौहर किया था।

Image credits: social media
Hindi

किले में कई दरवाजे

इस किले में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग दरवाजे हैं। जिनका नाम पादल, भैरव, हनुमान, गणेश, जोदला, लक्ष्मण और राम पोल है।

Image credits: social media
Hindi

किले में कुंड और जल स्रोत

किले में कई बड़े कुंड और पानी के स्रोत बनाए गए हैं। जिनमें पुराने समय में इतना पानी जमा रहता था कि 50 हजार सैनिक कई सालों तक पानी पी सके।

Image credits: social media
Hindi

किले में कई मंदिर

किले के अंदर कालिका माता और मीराबाई के मंदिर हैं। यहां हमेशा पर्यटकों की अच्छी भीड़ रहती है। मानसून के दौरान चारों तरफ हरियाली रहती है।

Image credits: social media
Hindi

चित्तौड़गढ़ में है किला

ये किला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। यहां राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित देशभर से लोग किला घूमने के लिए आते हैं। विदेशी पर्यटक भी यहां बहुत संख्या में पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सर्व सुविधा युक्त शहर

ये किला ऐसे स्थान पर है। जहां आपको ठहरने से लेकर खाने पीने तक की बेहतर सुविधाएं मिलती है।

Image Credits: social media