न बिजनेसमैन न नेता: गांव के इस शख्स को अनंत अंबानी की शादी मिला न्यौता
Rajasthan Jul 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अंबानी के बेटे अनंत की शादी की चर्चा दुनिया में
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में है। विदेशों से खास मेहमान आ रहे हैं। वहीं राजस्थान के एक शख्स को भी बुलाया है, जो ना तो बिजनेसमैन है और ना कोई नेता।
Image credits: Our own
Hindi
कई फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगिंग
अंबानी की शादी में जा रहे इस शख्स का नाम है मामे खान, जो कि लोक गायकी में एक जाना पहचाना नाम है। मामें खा ने कई फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगिंग की है।
Image credits: Our own
Hindi
विमान से मुंबई रवाना मामे खान
मामें खा राजस्थान के रेगिस्तान माने जाने वाले जैसलमेर जिले के सत्तो गांव में रहते हैं। लेकिन अब वह सेलिब्रिटी बन चुके हैं। वो विशेष विमान से मुंबई रवाना भी हो गए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मामे खान कांस फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल
मामे खान कांस फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हो चुके हैं। उनके नाम कई संगीत के अवार्ड है । साल 2022 में उन्हें राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से भी पुरस्कार दिया जा चुका है ।
Image credits: Our own
Hindi
विदेश में परफॉर्मेंस देते हैं मामे खान
मामे खान की पूरी टीम है जो देश-विदेश में लगातार स्टेज परफॉर्मेंस देती है । कई टैलेंट हंट शो में हुए जज भी बन चुके हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
मामे खान भी मुंबई पहुंच रहे
बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच में जैसलमेर से मामे खान भी मुंबई पहुंच रहे हैं । उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा कि अंबानी परिवार से उन्हें न्योता आया है और वह रवाना हो रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अंबानी की शादी में कई बड़े स्टार
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होने जा रही है संगीत ,मेहंदी रस्म और अन्य आयोजनों में बड़े उद्योगपति फिल्म स्टार और बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।