खाटू श्याम के मंदिर से घर लाएं बस यह एक चीज, बदल सकती है किस्मत
Rajasthan Jul 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
ढाई करोड़ लोग हर साल आते
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। भक्तों की इतनी आस्था है कि हर साल करीब ढाई करोड़ लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
खाटू श्याम के पास आते विदेश से भक्त
खाटू श्याम जी के दरबार में हर साल होली के समय भरने वाले 15 दिन के मेले में ही 50 लाख से ज्यादा भक्त देश दुनिया से आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
खाटू श्याम में हर मन्नत होती पूरी
खाटू श्याम जी को सुखे मेवे व मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। कहते हैं एक बार जो यहां आता है, उसकी हर मन्नत पूरी होती है।
Image credits: Our own
Hindi
खाटू श्याम जी की माला बहुत स्पेशल
मान्यता है कि खाटू श्याम जी के श्रृंगार पर चढ़ी हुई माला को घर की तिजोरी में रखने से धन-धान्य की कभी-कभी नहीं रहती । यानि आप करोड़पति भी बन सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
100 किलो फूल से होता खाटू श्याम का श्रृंगार
खाटू श्याम जी के हर दिन करीब 100 किलो से भी ज्यादा फूलों का श्रृंगार होता है । 24 घंटे में होने वाले अलग-अलग श्रृंगार के बाद इन माला को उतार कर रख दिया जाता है ।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर में माला के लिए लगती है भीड़
मंदिर के पुजारी से किसी तरह अगर एक चढ़ी हुई माला घर में लाई जाए तो इसे खाटू श्याम जी का आशीर्वाद माना जाता है। यही कारण है कि मालाओं को लेकर मंदिर में भीड़ लगती है।