राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। भक्तों की इतनी आस्था है कि हर साल करीब ढाई करोड़ लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं।
खाटू श्याम जी के दरबार में हर साल होली के समय भरने वाले 15 दिन के मेले में ही 50 लाख से ज्यादा भक्त देश दुनिया से आते हैं।
खाटू श्याम जी को सुखे मेवे व मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। कहते हैं एक बार जो यहां आता है, उसकी हर मन्नत पूरी होती है।
मान्यता है कि खाटू श्याम जी के श्रृंगार पर चढ़ी हुई माला को घर की तिजोरी में रखने से धन-धान्य की कभी-कभी नहीं रहती । यानि आप करोड़पति भी बन सकते हैं।
खाटू श्याम जी के हर दिन करीब 100 किलो से भी ज्यादा फूलों का श्रृंगार होता है । 24 घंटे में होने वाले अलग-अलग श्रृंगार के बाद इन माला को उतार कर रख दिया जाता है ।
मंदिर के पुजारी से किसी तरह अगर एक चढ़ी हुई माला घर में लाई जाए तो इसे खाटू श्याम जी का आशीर्वाद माना जाता है। यही कारण है कि मालाओं को लेकर मंदिर में भीड़ लगती है।