खाटू श्याम के मंदिर से घर लाएं बस यह एक चीज, बदल सकती है किस्मत
Hindi

खाटू श्याम के मंदिर से घर लाएं बस यह एक चीज, बदल सकती है किस्मत

 ढाई करोड़ लोग हर साल आते
Hindi

ढाई करोड़ लोग हर साल आते

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। भक्तों की इतनी आस्था है कि हर साल करीब ढाई करोड़ लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं।

Image credits: Our own
खाटू श्याम के पास आते विदेश से भक्त
Hindi

खाटू श्याम के पास आते विदेश से भक्त

खाटू श्याम जी के दरबार में हर साल होली के समय भरने वाले 15 दिन के मेले में ही 50 लाख से ज्यादा भक्त देश दुनिया से आते हैं।

Image credits: Our own
खाटू श्याम में हर मन्नत होती पूरी
Hindi

खाटू श्याम में हर मन्नत होती पूरी

खाटू श्याम जी को सुखे मेवे व मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। कहते हैं एक बार जो यहां आता है, उसकी हर मन्नत पूरी होती है।

Image credits: Our own
Hindi

खाटू श्याम जी की माला बहुत स्पेशल

मान्यता है कि खाटू श्याम जी के श्रृंगार पर चढ़ी हुई माला को घर की तिजोरी में रखने से धन-धान्य की कभी-कभी नहीं रहती । यानि आप करोड़पति भी बन सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

100 किलो फूल से होता खाटू श्याम का श्रृंगार

खाटू श्याम जी के हर दिन करीब 100 किलो से भी ज्यादा फूलों का श्रृंगार होता है । 24 घंटे में होने वाले अलग-अलग श्रृंगार के बाद इन माला को उतार कर रख दिया जाता है ।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर में माला के लिए लगती है भीड़

मंदिर के पुजारी से किसी तरह अगर एक चढ़ी हुई माला घर में लाई जाए तो इसे खाटू श्याम जी का आशीर्वाद माना जाता है। यही कारण है कि मालाओं को लेकर मंदिर में भीड़ लगती है।

Image credits: social media

कथावाचक जया किशोरी को टक्कर दे पाएंगी सलोनी कृपलानी?

राजस्थान में भारी बारिश से मची तबाही, तस्वीरों में देखें हालात

हाथी की सवारी करना है तो यहां आईये, मजा आ जाएगा आपको

डिप्टी CM दीया कुमारी की बेटी ने किसको बताया अपना बेस्ट फ्रेंड ?