अगर आप भी हाथी की सवारी के शौकीन हैं। तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कहा जाकर हाथी की सवारी कर सकते हैं।
इस सफारी के दौरान करीब एक घंटे तक पर्यटकों को आमेर का किला घुमाया जाता है और हाथी पर बैठे - बैठे ही महल दिखाया जाता है।
आपको हाथी की सवारी करना है तो आप राजस्थान के आमेर किले में आ सकते हैं। यहां आपको कुछ शुल्क देकर हाथी की सवारी का आनंद मिलेगा।
दरअसल जयपुर के राज परिवार द्वारा बनवाए गए आमेर किले में कई सालों से एलीफेंट सफारी हो रही है।
एक अक्टूबर से इस एलिफेंट सफारी का किराया 2500 रुपए करने की तैयारी हैं। अभी तक यह किराया मात्र 1100 रूपए है।
आमेर में सफारी कराने के लिए करीब 60 हाथी हैं, हांलाकि इनमें से कई अनफिट होने के कारण हटा दिए गए हैं।
आमेर से ही करीब चार किलोमीटर दूर इन हाथियों के लिए मकान बने हुए हैं, उस जगह पर महावत भी साथ रहते हैं। उसे हाथी गांव कहा जाता है।
पुरातत्तव विभाग का कहना है कि 14 साल के बाद किराया बढ़ाया जा रहा है। उसके बाद पांच साल बाद फिर से रिव्यू किया जाएगा।
देश में आमेर सहित छह जगहों पर हाथी सफारी कराई जाती है। वे सभी नेशनल पार्क और जंगलात का इलाका होता है। सिर्फ आमेर में ही किला घूमाया जाता है।