Hindi

हाथी की सवारी करना है तो यहां आईये, मजा आ जाएगा आपको

Hindi

हाथी की सवारी

अगर आप भी हाथी की सवारी के शौकीन हैं। तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कहा जाकर हाथी की सवारी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक घंटे में घूमें पूरा किला

इस सफारी के दौरान करीब एक घंटे तक पर्यटकों को आमेर का किला घुमाया जाता है और हाथी पर बैठे - बैठे ही महल दिखाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान आएं

आपको हाथी की सवारी करना है तो आप राजस्थान के आमेर किले में आ सकते हैं। यहां आपको कुछ शुल्क देकर हाथी की सवारी का आनंद मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

सालों से हो रही सवारी

दरअसल जयपुर के राज परिवार द्वारा बनवाए गए आमेर किले में कई सालों से एलीफेंट सफारी हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

अब बढ़ेगा किराया

एक अक्टूबर से इस एलिफेंट सफारी का किराया 2500 रुपए करने की तैयारी हैं। अभी तक यह किराया मात्र 1100 रूपए है।

Image credits: social media
Hindi

5 दर्जन से अधिक हाथी

आमेर में सफारी कराने के लिए करीब 60 हाथी हैं, हांलाकि इनमें से कई अनफिट होने के कारण हटा दिए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाथियों का गांव

आमेर से ही करीब चार किलोमीटर दूर इन हाथियों के लिए मकान बने हुए हैं, उस जगह पर महावत भी साथ रहते हैं। उसे हाथी गांव कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

14 साल बाद बढ़ाया किराया

पुरातत्तव विभाग का कहना है कि 14 साल के बाद किराया बढ़ाया जा रहा है। उसके बाद पांच साल बाद फिर से रिव्यू किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

छह स्थानों पर होती सवारी

देश में आमेर सहित छह जगहों पर हाथी सफारी कराई जाती है। वे सभी नेशनल पार्क और जंगलात का इलाका होता है। सिर्फ आमेर में ही किला घूमाया जाता है।

Image Credits: social media