Rajasthan

ट्रेन में होंगी शादियां, भूल जाएंगे किले-होटल और डेस्टीनेशन वेडिंग

Image credits: social media

अब चलती ट्रेन में शादी

समय के साथ साथ शादी करने का तरीका भी बदलता जा रहा है। अब चलती ट्रेन में शादी का ट्रेंड आ गया है। बस आपको ट्रेन का किराया देना होगा।

Image credits: social media

डेस्टिनेशन वेडिंग

अब तक डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज था। लोग घर से दूर होटल, किले, हैरिटेज और हवेलियों में शादी करते थे। लेकिन अब इससे भी आगे ट्रेन में शादी का जमाना आ गया है।

Image credits: social media

एक्ट्रेस ने की डेस्टिनेशन वेडिंग

राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, प्रियंका चोपड़ा, परीणित आदि ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है।

Image credits: social media

होटल, किलो में शादी

लोग आलीशान होटल, किले, तालाब, पहाड़ियों के बीच पहुंचकर शादी कर अपनी शादी को यादगार बनाते थे। लेकिन अब चलती ट्रेन में शादी का जमाना आ गया है।

Image credits: social media

आज से किराये पर मिलेगी ट्रेन

राजस्थान की पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन आज से शादियों के लिए भी किराये पर दी जाएगी, इसके लिए नया प्लान तैयार हो गया है।

Image credits: social media

2.5 लाख प्रति व्यक्ति किराया

ट्रेन राजस्थान के सात से भी ज्यादा शहरों को कवर करते हुए आगरा तक जाती है और पीक सीजन में प्रति व्यक्ति इसका किराया करीब ढाई लाख पहुंच जाता है।

Image credits: social media

5 स्टार होटल से कम नहीं ट्रेन

यह शाही ट्रेन अंदर से पांच सितारा होटल जैसी है और इसमें प्लेन किराये की तरह तीन क्लास रखे गए हैं।

Image credits: social media

ढाई करोड़ में 100 मेहमान

अब यह ट्रेन शादियों के लिए दी जाएगी। करीब सौ मेहमानों का खर्च दो से ढाई करोड़ रुपए तक का हो सकता है।

Image credits: social media