आज हम आपको ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बारिश के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं है।
बारिश की शुरुआत होते ही चारों तरफ हरियाली और झरनों की बहार आ गई है। ऐसे में छुट्टी के दिनों में हर कोई चाहता है कि कहीं सैर सपाटा करके आए।
राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में रोज बारिश हो रही है। गर्मी के बाद शुरू हुई बारिश हर किसी को अच्छी लग रही है।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर में स्थित मानसून पैलेस की। जिसे सज्जनगढ़ पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। झील के किनारे यहां महलनुमा पैलेस है।
मानसून पैलेस ऐसा स्थान है, जहां से आप पूरे उदयपुर का नजारा देख सकते हैं। ये पैलेस ऊंचाई होने के कारण बादल आपके बहुत नजदीक से गुजरते हैं।
अगर आप बोटिंग का लुत्फ लेना चाहते हैं। तो आप फतेहसागर बांध आ जाएं। यहां का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
बारिश के दौरान फतहसागर के किनारे बनी छतरियां और दीवार पूरी तरह पर्यटकों से अटी रहती है।
आप बारिश के सीजन में उदयपुर आते हैं तो सज्जनगढ़ फोर्ट सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में घूम सकते हैं। जहां हरियाली, झील और झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
आप उदयपुर में फतहसागर के किनारे से बारिश और वादियों का आनंद ले सकते हैं। आपको बारिश के मौसम में यहां आनंद की प्राप्ति होगी।
जया किशोरी को कौन छेड़ता है...कथावाचक ने बता दिया अपना वो रोचक सीक्रेट
एक ऐसा डॉक्टर, खुद व्हीलचेयर पर-लेकिन सैंकडों लोगों की जिंदगी बचा चुका
T-20 विश्व विजेता टीम रोहित को मिलेगी एक और ऐसी ट्रॉफी, कीमत है अनमोल
बहुत खूबसूरत है IPS शरण कांबले और IFS सायली शिंदे की जोड़ी