Rajasthan

बारिश के मौसम में जन्नत से कम नहीं है धरती के ये स्पॉट

Image credits: social media

टूरिस्ट प्लेस

आज हम आपको ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बारिश के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं है।

Image credits: social media

हरियाली की चादर

बारिश की शुरुआत होते ही चारों तरफ हरियाली और झरनों की बहार आ गई है। ऐसे में छुट्टी के दिनों में हर कोई चाहता है कि कहीं सैर सपाटा करके आए।

Image credits: social media

रोज हो रही बारिश

राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में रोज बारिश हो रही है। गर्मी के बाद शुरू हुई बारिश हर किसी को अच्छी लग रही है।

Image credits: social media

मानसून पैलेस

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर में स्थित मानसून पैलेस की। जिसे सज्जनगढ़ पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। झील के किनारे यहां महलनुमा पैलेस है।

Image credits: social media

यहां से दिखेगा पूरा उदयपुरा

मानसून पैलेस ऐसा स्थान है, जहां से आप पूरे उदयपुर का नजारा देख सकते हैं। ये पैलेस ऊंचाई होने के कारण बादल आपके बहुत नजदीक से गुजरते हैं।

Image credits: social media

फतहसागर में करें बोटिंग

अगर आप बोटिंग का लुत्फ लेना चाहते हैं। तो आप फतेहसागर बांध आ जाएं। यहां का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

Image credits: social media

आकर्षक है छतरियां

बारिश के दौरान फतहसागर के किनारे बनी छतरियां और दीवार पूरी तरह पर्यटकों से अटी रहती है।

Image credits: social media

सज्जनगढ़ फोर्ट

आप बारिश के सीजन में उदयपुर आते हैं तो सज्जनगढ़ फोर्ट सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में घूम सकते हैं। जहां हरियाली, झील और झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

Image credits: social media

बारिश और वादियां

आप उदयपुर में फतहसागर के किनारे से बारिश और वादियों का आनंद ले सकते हैं। आपको बारिश के मौसम में यहां आनंद की प्राप्ति होगी।

Image credits: social media