T-20 विश्व विजेता टीम रोहित को मिलेगी एक और ऐसी ट्रॉफी, कीमत है अनमोल
Rajasthan Jun 30 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
टीम का भारत लौटने का इंतजार
देशभर में टी-20 विश्व कप जीतने का खुमार चढ़ा हुआ है। हर तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों को उस पल का इंतजार है जब हमारे यह खिलाड़ी इंडिया आएंगे।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर से उदयपुर तक क्रिकेट का खुमार
जयपुर की रहने वाली नेहा हो या फिर उदयपुर का रहने वाला प्रवीण हो, सब यही चाहते हैं कि राजस्थान के बड़े शहरों में रोहित एंड टीम का दीदार कर सकें। उनका सम्मान कर सकें।
Image credits: social media
Hindi
विश्व रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सिक्का
हम बात कर रहे हैं उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार और विश्व रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सिक्का की। जिन्होंने सोने की तीन ट्रॉफियां बनाई हैं। वह इन ट्रॉफी को टीम इंडिया को भेंट करना चाहते हैं।
Image credits: X
Hindi
विश्व कप के लिए बनाईं तीन ट्रॉफी
सोने पर सूक्ष्म कारीगरी करने के महारथी इकबाल सिक्का ने 0.5 मिलीग्राम सोने की ट्रॉफी बनाई है। ये तीन ट्रॉफी है जो सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को देंगे।
Image credits: social media
Hindi
हार्दिक को गले लगाते रोहित शर्मा
इकबाल का कहना है कि इच्छा थी कि भारतीय टीम को ही ये जीत मिले, ताकि उनको ये ट्रॉफियां भेंट की जा सके.....। मेरी और पूरे देश की मुराद पूरी हो गई।
Image credits: social media
Hindi
टीम इंडिया का भारत लौटने का इंतजार
देशभर में टी-20 विश्व कप जीतने का खुमार चढ़ा हुआ है। हर तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों को उस पल का इंतजार है जब हमारे यह खिलाड़ी इंडिया आएंगे।