देशभर में टी-20 विश्व कप जीतने का खुमार चढ़ा हुआ है। हर तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों को उस पल का इंतजार है जब हमारे यह खिलाड़ी इंडिया आएंगे।
जयपुर की रहने वाली नेहा हो या फिर उदयपुर का रहने वाला प्रवीण हो, सब यही चाहते हैं कि राजस्थान के बड़े शहरों में रोहित एंड टीम का दीदार कर सकें। उनका सम्मान कर सकें।
हम बात कर रहे हैं उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार और विश्व रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सिक्का की। जिन्होंने सोने की तीन ट्रॉफियां बनाई हैं। वह इन ट्रॉफी को टीम इंडिया को भेंट करना चाहते हैं।
सोने पर सूक्ष्म कारीगरी करने के महारथी इकबाल सिक्का ने 0.5 मिलीग्राम सोने की ट्रॉफी बनाई है। ये तीन ट्रॉफी है जो सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को देंगे।
इकबाल का कहना है कि इच्छा थी कि भारतीय टीम को ही ये जीत मिले, ताकि उनको ये ट्रॉफियां भेंट की जा सके.....। मेरी और पूरे देश की मुराद पूरी हो गई।
देशभर में टी-20 विश्व कप जीतने का खुमार चढ़ा हुआ है। हर तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों को उस पल का इंतजार है जब हमारे यह खिलाड़ी इंडिया आएंगे।