Hindi

खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है राजस्थान की ये महिला अफसर

Hindi

एक्ट्रेस से कम नहीं

आज हम आपको राजस्थान की ऐसी महिला अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो देखने में किसी हिरोईन से कम नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

कौन है ये महिला

हम बात कर रहे हैं। 2020 बैच की राजस्थान की आईएएस अफसर परी बिश्नोई की। जिनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर पसंद की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

मिट्टी के धोरों में परी

परी बिश्नोई मिट्टी के धोरों में बैठी हुई है। वे मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील की काकड़ा की रहने वाली है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी ड्रेस में परी

परी बिश्नोई सभी प्रकार की ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आती है। राजस्थानी ड्रेस में भी उनका कोई जवाब नहीं नजर आ रहा है।

Image credits: social media
Hindi

अपने गांव आई थी परी

वैसे तो परी बिश्नोई का परिवार शहर में जाकर बस गया है। यहां केवल उनके दादा दादी रहते हैं। परी उन्हीं से मिलने के लिए गांव आई थी।

Image credits: social media
Hindi

गुरु जंभेश्वर गई थी परी

परी बिश्नोई ने बताया कि वह गुरु जंभेश्वर के जन्म स्थान पर पीपासर भी जाकर आई। सोशल मीडिया पर अपलोड फोटोज उस दौरान की है।

Image credits: social media
Hindi

अपनी गलियों में परी

परी ने अपनी फोटोज के कैप्शन में लिखा अपनी गलियां,अपने रमने, अपने जंगल,अपनी हवा चलते चलते वज्द में आएं, राहों में बे - राह चलें।

Image credits: social media
Hindi

पिता वकील, दादा सरपंच

परी के पिता मनीराम एडवोकेट हैं, वही उनके दादा गोपीराम चार बार अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं। मां सुशीला देवी राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

विधायक से हुई शादी

परी की शादी हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से हुई थी। जो हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा के विधायक है। परी सिक्किम में पदस्थ है।

Image credits: social media
Hindi

सभी ड्रेसों में लगती खूबसूरत

परी बिश्नोई किसी भी प्रकार की ड्रेस में खूबसूरत नजर आती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैन फालोइंग भी काफी तगड़ी है।

Image credits: social media

टॉयलट सीट पर जैसे ही बैठी महिला, नीचे से आई आवाज सुन कांप गई वो

कौन है यह बॉडी बिल्डर यूट्यूबर, जिसे 3 राज्यों में ढूंढ़ रही है NIA

राजस्थान का अनोखा गांव, यहां हिंदू-मुस्लिम सभी का सरनेम एक जैसा

हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन का ये है सबसे अच्छा समय