कलयुग में हारे के सहारे के नाम से प्रसिद्ध खाटू वाले श्याम की दुनिया दीवानी है। आज हम आपको बताएंगे बाबा श्याम के दर्शन का सबसे अच्छा समय।
राजस्थान के सीकर जिले में रींगस से करीब 17 किलोमीटर दूर खाटू श्याम विराजे हैं। श्याम प्रेमी रींगस से खाटू श्याम पैदल यात्रा भी करते हैं।
खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। यहां सभी की मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि यहां देशभर से श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करने आते हैं।
खाटू श्याम के मंदिर में हर साल एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आते हैं। बाबा के दरबार में एकादशी, द्वादशी सहित शनिवार और रविवाह को अधिक भीड़ रहती है।
खाटू श्याम के दरबार में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए अब दर्शन की बेहतर व्यवस्था हो गई है। यहां कई लाइन बना दी है। जिससे कुछ ही देर में दर्शन हो जाते हैं।
यहां सोमवार से शुक्रवार तक श्रद्धालुओं की भीड़ एकादशी और शनिवार रविवार की अपेक्षा कम रहती है।
बारिश के मौसम में भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहती है। ऐसे में आप यहां बारिश के मौसम में भी आ सकते हैं।
यहां ठहरने की सभी तरह की व्यवस्था है। आपको धर्मशाला से लेकर लग्जरी होटल तक की सुविधा मिल जाती है।
आप खाटू श्याम के दर्शन करने आए तो निशान भवन, तोरण द्वार, श्याम कुंड भी आएं।
अगर आप एक ही दिन में दर्शन कर लौटना भी चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं, आप आसनी से दर्शन कर सालासर बालाजी या अन्य कहीं जा सकते हैं।