राजस्थान में 820 करोड़ रुपए की लागत से देश का पहला ट्रायल ट्रैक तैयार हो रहा है।
इस ट्रैक पर जल्द ही 220 की स्पीड से ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। इस ट्रेक को सभी प्रकार की ट्रेन के ट्रायल के लिए बनाया जा रहा है।
आपको बतादें कि ट्रेनों के मामले में देश काफी तरक्की कर रहा है। ट्रेनें देश को एक कौने से दूसरे कौने को जोड़ रही है।
देश की सभी हाईटेक ट्रेनों के ट्रायल का जिम्मा राजस्थान के पास है। इसलिये यहां 64 किलोमीटर का एक डेडीकेटेड रेलवे ट्रैक तैयार किया जा रहा है।
यह रेलवे ट्रैक सांभर स्टेशन के पास तैयार किया जा रहा है। जो 2025 तक पूरा तैयार हो जाएगा।
इस रेलवे ट्रैक में 34 छोटे ब्रिज बनेंगे। इसके अलावा आठ अंडर ब्रिज, 23 किलोमीटर लंबी मुख्य लाइन और एक 20 किलोमीटर का टेस्टिंग लूप होगा।
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों की तरह यहां भी हाई स्पीड, रेगुलर और मालगाड़ी का ट्रायल कियाजाएगा।
भारत के इस शहर में बनी प्लास्टिक की सड़क, ना तपेगी और ना ही गलेगी
ओम बिरला की ये 2 आदत अन्य नेताओं से बनाती अलग, लाखों लोग देते हैं दुआ
लोकसभा स्पीकर बनने पर मिलेगी इतनी सैलरी, जानें ओम बिरला की संपत्ति
1st अटेम्प्ट में IAS-बेहद टैलेंटेड, ये हैं ओम बिरला की खूबसूरती बेटी