भारत के इस शहर में बनी प्लास्टिक की सड़क, ना तपेगी और ना ही गलेगी
Rajasthan Jun 27 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अब प्लास्टिक सड़क पर चलिए...
आपने कचरे से प्लास्टिक के आइटम बनने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन इसी कचरे से सड़के तैयार हो रही हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिलिट्री स्टेशन में कचरे से सड़क बनाई गई है।
Image credits: Our own
Hindi
यह जयपुर की पहली सड़क
जयपुर में बनी प्लास्टिक की सड़क पहली सड़क है, जिसका उद्घाटन आर्मी के अफसर ने किया। अब यह सड़क आम लोगों के लिए शुरू हो चुकी है।
Image credits: Our own
Hindi
कहां से कहां तक बनी प्लासटिक सड़क
जयपुर के मिलिट्री स्टेशन में अंडर ब्रिज से कब्स कॉर्नर परिसर तक 100 मीटर की सड़क बनाई गई है। 2019 में उत्तर पूर्व में नारंगी मिलिट्री स्टेशन में भी ऐसी ही प्लास्टिक सड़क बन चुकी है
Image credits: Our own
Hindi
ना जलती और ना ही गलती
अक्सर हम देखते हैं कि बारिश के समय हमारे शहरों में सड़के टूट जाती है। लेकिन इन सड़कों के साथ ऐसा कुछ नहीं होता। इतना ही नहीं गर्मी के दिनों में यह सड़क गरम भी नहीं होगी।
Image credits: Our own
Hindi
इन सड़कों में टूट भी कम-लागत भी कम
प्लास्टिक सहित अन्य मेटल का वेस्ट होने के कारण इन सड़कों की उम्र लंबी मानी जाती है। इन सड़कों में टूट भी कम होती है। निर्माण के समय पानी सहित अन्य प्रोडक्ट भी कम इस्तेमाल होता है
Image credits: Our own
Hindi
आर्मी के कई अफसर थे मौजूद
मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों की मानें तो फिलहाल कैंपस में हमने भी कई ऐसी ही सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर चीफ इंजीनियर जयपुर र मेजर जनरल गोदारा समेत कई अफसर थे।