Rajasthan

ओम बिरला की ये 2 आदत अन्य नेताओं से बनाती अलग, लाखों लोग देते हैं दुआ

Image credits: social media

3 बार से सांसद दो बार से लोकसभा स्पीकर

कोटा से सांसद चुने गए और लोकसभा के दूसरी बार स्पीकर बन गए हैं। वह राजस्थान के कोटा से तीन बार से बीजेपी के सासंद हैं।

Image credits: social media

परिधान और प्रसादम

ओम बिरला की दो आदतें जो उनको सबसे अलग बनाती हैं...एक है परिधान और प्रसादम, जिसके कारण कोटा ही नहीं पूरे देशभर में उनकी एक अलग पहचान है।

Image credits: social media

इन दो योजना से फेमस हैं ओम बिरला

इन दोनों योजान के नाम से कोटा और आसपास के जिलों के लोगों के लिए दो फ्री योजनाएं चलाते हैं। जो करीब बारह-तेरह साल से चल रही है।

Image credits: social media

फ्री कपड़े बांटते हैं ओम बिरला

परिधान योजना के तहत जरूरतमंदों को फ्री कपड़े दिए जाते हैं और प्रसादम में तीन समय का मुफ्त भोजन दिया जाता है। हर रोज हजारों जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनता है।

Image credits: social media

ओम बिरला एक बार भी नहीं आरे चुनाव

इन्हें दो अच्छे कामों की वजह से ओम बिरला आज तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। विधायक हो या सांसद, हर बार वे जीतकर आए।

Image credits: social media

ओम बिरला पहला चुनाव रिकॉर्ड वोटों से जीते

बता दें कि ओम बिरला छात्र राजनीति से साल 1977 में पॉलिटिक्स में आए थे। उन्होंने 2003 में कोटा सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और रिकॉर्ड वोटों से जीता था।

Image credits: social media

बिरला के स्पीकर बनते ही कोटा में जश्न

जैसे ही ओम बिरला लोकसभ स्पीकर के लिए चुने गए तो उनकी संसदीय सीट कोटा में जश्न शुरू हो गया। बिरला के चाहने वाले और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।

Image credits: social media