Hindi

1 करोड़ रु. चुराकर अय्याशी करने चला था 17 साल का लड़का लेकिन...

Hindi

जयपुर की विद्याधर नगर का है मामला

पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा है ,उनके पास से एक करोड़ 17 लख रुपए मिले हैं। यह पैसा 17 साल के लड़के ने अपने ही घर से चोरी किया था। मामला जयपुर के विद्याधर नगर का है।

Image credits: social media
Hindi

दोस्तों के साथ अय्याशी करता था

बता दें कि नाबालिग लड़का अपने दोस्तों के साथ अय्याशी करने के लिए घर से यह पैसा चुराया था। उसने खुद के अपहरण की साजिश रची और साथ में लूट की वारदात जैसा नाटक बनाया।

Image credits: social media
Hindi

पिता बिल्डर हैं और बड़े शराब कारोबारी

जिस लड़के को पुलिस ने पकड़ा है, उसके पिता बिल्डर और बड़े शराब कारोबारी हैं। इसलिए घर में पैसा रहता था और बेटा पूरा पैसा बैग में भरकर घर से फरार हो गया ।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए बेटे ने चुराए पिता के पैसे

पुलिस ने कुछ घंटे में ही केस खोल दिया। पूछताछ में उसने कहा- वह कॉलेज में मस्ती करना चाहता था, इसलिए घर से पैसा चुराया ।

Image credits: social media
Hindi

पिता को सौंप दिया पूरा पैसा

फिलहाल पुलिस ने पूरा पैसा बरामद करके उसे पिता को सौंप दिया है। पिता ने कोई मुकदमा अभी तक बेटे के खिलाफ दर्ज नहीं कराया है।

Image credits: google
Hindi

12वीं क्लास में पढ़ता है बेटा

विधायक पुरी थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है, लड़का शराब पीने का आदी है। वो 12वीं क्लास में पढ़ता है। पैसा रिकवर कर लिया गया है। मौज-मस्ती के लिए उसने ये वारदात की थी।

Image credits: social media

इस शहर में दबा मिला 2 लाख किलो सोना, 'ये किस्मत वाला शख्स निकालेगा'

NEET के बाद देश की एक और बड़ी कोचिंग ने किया छात्रों के साथ फ्रॉड

बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिए मौज-मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

कौन है यह अफसर जिसने मंत्री को दिखा दी आंख, कहा- तेल लेने गई ऐसी नौकरी