Hindi

NEET के बाद देश की एक और बड़ी कोचिंग ने किया छात्रों के साथ फ्रॉड

Hindi

200 से ज्यादा बच्चों का भविष्य अंधकार में

जयपुर से बड़ी खबर है। 200 से ज्यादा बच्चों का भविष्य अंधकार में आ गया । माता-पिता ने बच्चों के करियर के लिए जिस FIITJEE कोचिंग संचालक को लाखों रुपए देकर आए थे, वह फरार हो गए।

Image credits: social media
Hindi

FIITJEE संचालकों पर दर्ज FIR

जयपुर के बजाज नगर थाने में फिट जी कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माता-पिता का कहना है की सारी फीस एडवांस में ले ली गई थी। अब क्लास लगाना बंद कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

संचालक ने स्टॉफ को नहीं दी सैलरी

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कोचिंग संचालक ने अपनी फैकल्टी को करीब 6 महीने से सैलरी नहीं दी थी। अब सभी ने सभी ने फोन नॉट रीचेबल कर लिए हैं ।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में है FIITJEE कोचिंग का हेड क्वार्टर

FIITJEE कोचिंग का हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है। 1992 में इसकी शुरुआत हुई थी । दिल्ली के अलावा राजस्थान , पंजाब, हरियाणा , चंडीगढ़ , केरल समेत देश के 12 राज्यों में कोचिंग है ।

Image credits: social media
Hindi

यह कोचिंग देश की बेतरीन कोचिंग

FIITJEE कोचिंग देश की बेतरीन कोचिंग है। जिसमें एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट पढ़ते हैं। फिट जी कोचिंग कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग कराते हैं ।

Image credits: social media
Hindi

यह कोचिंग डॉक्टर-इंजीनियर बनाती

यह कोचिंग बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर के लिए प्री और पोस्ट कोचिंग करवाते हैं। जिसके कई बच्चे सफल भी होते हैं। लेकिन अब यह मामला सामने आने से कोचिंग की इमेज खराब हो गई।

Image credits: social media

बारिश के मौसम में सुकून के साथ चाहिए मौज-मस्ती तो एक बार यहां जरूर आएं

कौन है यह अफसर जिसने मंत्री को दिखा दी आंख, कहा- तेल लेने गई ऐसी नौकरी

'प्यार करो तो ऐसा जिसे दुनिया याद रखें, गले लगकर मर गए लड़का-लड़की

हर 30 दिन में निकलेगी सरकारी नौकरी? जानिए कहां-कहां कितनी वैकेंसी