जयपुर से बड़ी खबर है। 200 से ज्यादा बच्चों का भविष्य अंधकार में आ गया । माता-पिता ने बच्चों के करियर के लिए जिस FIITJEE कोचिंग संचालक को लाखों रुपए देकर आए थे, वह फरार हो गए।
जयपुर के बजाज नगर थाने में फिट जी कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माता-पिता का कहना है की सारी फीस एडवांस में ले ली गई थी। अब क्लास लगाना बंद कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कोचिंग संचालक ने अपनी फैकल्टी को करीब 6 महीने से सैलरी नहीं दी थी। अब सभी ने सभी ने फोन नॉट रीचेबल कर लिए हैं ।
FIITJEE कोचिंग का हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है। 1992 में इसकी शुरुआत हुई थी । दिल्ली के अलावा राजस्थान , पंजाब, हरियाणा , चंडीगढ़ , केरल समेत देश के 12 राज्यों में कोचिंग है ।
FIITJEE कोचिंग देश की बेतरीन कोचिंग है। जिसमें एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट पढ़ते हैं। फिट जी कोचिंग कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग कराते हैं ।
यह कोचिंग बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर के लिए प्री और पोस्ट कोचिंग करवाते हैं। जिसके कई बच्चे सफल भी होते हैं। लेकिन अब यह मामला सामने आने से कोचिंग की इमेज खराब हो गई।