Hindi

'प्यार करो तो ऐसा जिसे दुनिया याद रखें, गले लगकर मर गए लड़का-लड़की

Hindi

इंस्टाग्राम पर बनाई मौत वाली रील

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवक ने नाबलिग लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाई और इसके बाद लोहे के तार को गले में बांधकर दोनों पेड़ से कूद गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

Image credits: Our own
Hindi

जीने-मरने की खा चुके थे कसमें

पुलिस ने मरने वाले लड़के की पहचान खरताराम के रूप में की है, जो कि राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके का रहने वाला था, जो पास के गांव की लड़की से प्रेम करता था।

Image credits: Our own
Hindi

सहेली ने कराई थी लड़की की दोस्ती

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली 20 साल की एक लड़की ने अपनी 16 साल की चचेरी बहन की पहचान खरताराम से कराई थी। दोनों मोबाइल पर बात करने लगे और उसके बाद मिलने लगे।

Image credits: Our own
Hindi

दोनों घर से भागकर आए थे

दोनों घर से भाग गए और 2 दिन तक लापता रहे, परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल करती इससे पहले दोनों ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।

Image credits: social media
Hindi

मौत से पहले भी बनाई इमोशनल रील

मरने से पहले शनिवार को वह एक सुनसान इलाके में पहुंचे और एक-दूसरे गले लगाया। इसेक बाद एक पेड़ पर चढ़कर रील बनाई और लिखा कि प्यार करो तो ऐसे करो कि दुनिया याद रखें......।

Image credits: social media
Hindi

तार से फांसी का फंदा बनाया और..

रील के बाद लोहे के तार से फांसी का फंदा बनाया और दोनों इस फंदे से लटक कर जान दे गए । यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रविवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

Image credits: social media
Hindi

शादीशुदा से नाबालिग लड़की को प्यार

लड़की की उम्र करीब 16 साल थी। जबकि लड़के की उम्र 25 साल है। वह शादीशुदा है । एक बच्चे का पिता भी है। दोनों ने इस तरह से अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

Image credits: social media

हर 30 दिन में निकलेगी सरकारी नौकरी? जानिए कहां-कहां कितनी वैकेंसी

सहेली को सिखा रही थी रोमांस-रिलेशन बनाना, लेकिन बॉडी के हो गए 5 टुकड़े

खूबसूरत लड़की ने फिगर की चाहत में छोड़ दी लाखों की जॉब, फोटोज हैं गजब

गर्मी की छुट्टियां बिताकर आए थे,अब कफन में लिपटकर जाएंगे घर