सरकारी नौकरी पाने का हर युवा का सपना होता है, लेकिन उसे पूरा करने में कई बार पूरा जीवन बीत जाता है। कई बार वैकेंसी नहीं आती तो ओवरएज हो जाते हैं।
अब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बयान दिया है कि हर महीने वैकेंसी निकाली जाएगी और अब युवाओं को हर महीने रोजगार दिया जाएगा।
सीएम भजनलाल का कहना है कि हर महीने रिटायर होने वाले कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद कितने पद खाली हैं उस हिसाब से हर महीने वैकेंसी निकाली जाएगी।
सीएम शर्मा ने एक सप्ताह में दो सरकारी परीक्षाओं मे महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है, इसी बात से युवा गुस्सा है। इसी पर सीएम ने कहा था युवा गुस्सा नहीं अब तैयारी करें।
बता दें कि राजस्थान में आने वाले छह महीन में पुलिस, मेडिकल, पंचायती राज, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में 50 हजार से ज्यादा नौकरी की भर्ती निकलने वाली हैं
राजस्थान में वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि अब सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ाई जाएगी। जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा इस पर फैसला करेंगे।