फिट दिखने के लिए कोई क्या नहीं करता। लाखों रूपए खर्च कर देता है, क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अपनी फिटनेस की खातिर लाखों रुपए ही नौकरी ही ठुकरा दे। लेकि ऐसा एक लड़की ने किया है।
दरअसल, फिगर और फिटनेस की चाहत में नौकरी छोड़ देने वाली इस लड़की का नाम पल गहलोत है। जो कि राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है।
पल गहलोत इन दिनों इंडोनेशिया के बाली की हाउस ऑफ ओम स्कूल में योगा टीचर हैं। इनका सपना योगा टीचर बनने का नहीं था। लेकिन किस्मत से बन गईं।
पल गहलोत का कहना है कि मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बेंगलुरु में जॉब करना शुरू किया। काम में इतनी बिजी रहती कि खुद की फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती थी।
मुझे लगा कि नौकरी-नौकरी तो मिल ही जाएगी, पहले शरीर पर ध्यान दिया जाए। इसलिए इन्होंने ऋषिकेश में योगा ट्रेनिंग ली और फिर धीरे-धीरे इनका योग में इंटरेस्ट बढ़ता चला गया।
पल गहलोत ने कई सर्टिफाइड योगा कोर्स किए और अब इंडोनेशिया में योगा टीचर हैं। वह इंडोनेशिया के अलावा कई देशों में योगा की ट्रेनिंग देने के लिए जाती हं।
पल गेहलोत बताती है कि केवल खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने योग करना शुरू किया और आज वही उनकी पहचान बन गया।