Hindi

खूबसूरत लड़की ने फिगर की चाहत में छोड़ दी लाखों की जॉब, फोटोज हैं गजब

Hindi

लाखों की छोड़ दी नौकरी

फिट दिखने के लिए कोई क्या नहीं करता। लाखों रूपए खर्च कर देता है, क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अपनी फिटनेस की खातिर लाखों रुपए ही नौकरी ही ठुकरा दे। लेकि ऐसा एक लड़की ने किया है।

Image credits: Our own
Hindi

सिरोही की रहने वाली पल गहलोत

दरअसल, फिगर और फिटनेस की चाहत में नौकरी छोड़ देने वाली इस लड़की का नाम पल गहलोत है। जो कि राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है।

Image credits: Our own
Hindi

किस्मत से बन गईं योगा टीचर

पल गहलोत इन दिनों इंडोनेशिया के बाली की हाउस ऑफ ओम स्कूल में योगा टीचर हैं। इनका सपना योगा टीचर बनने का नहीं था। लेकिन किस्मत से बन गईं।

Image credits: Our own
Hindi

इंजीनियरिंग के बाद बेंगलुरु में जॉब की

पल गहलोत का कहना है कि मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बेंगलुरु में जॉब करना शुरू किया। काम में इतनी बिजी रहती कि खुद की फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती थी।

Image credits: Our own
Hindi

ऋषिकेश में योगा ट्रेनिंग ली

मुझे लगा कि नौकरी-नौकरी तो मिल ही जाएगी, पहले शरीर पर ध्यान दिया जाए। इसलिए इन्होंने ऋषिकेश में योगा ट्रेनिंग ली और फिर धीरे-धीरे इनका योग में इंटरेस्ट बढ़ता चला गया।

Image credits: Our own
Hindi

कई सर्टिफाइड योगा कोर्स किए

पल गहलोत ने कई सर्टिफाइड योगा कोर्स किए और अब इंडोनेशिया में योगा टीचर हैं। वह इंडोनेशिया के अलावा कई देशों में योगा की ट्रेनिंग देने के लिए जाती हं। 

Image credits: Our own
Hindi

अब योगा ही पल की पहचान

पल गेहलोत बताती है कि केवल खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने योग करना शुरू किया और आज वही उनकी पहचान बन गया।

Image credits: Our own

गर्मी की छुट्टियां बिताकर आए थे,अब कफन में लिपटकर जाएंगे घर

योग के साथ करोगे ये काम तो आप भी बन जाओगे बॉडी बिल्डर

बेटी का ऐसा सपना-किसान पिता ने खर्च कर दिए 80 लाख, गांव की अनोखी कहानी

राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगह पर जान का खतरा, होटल तक मंडराती है मौत!