Hindi

इंडिगो एयरलाइन में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर

इस लड़की का नाम गरिमा चौधरी है जो 24 साल की है और इंडिगो एयरलाइन में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर पायलट की पोस्ट पर सिलेक्ट हुई है।

Hindi

रेगिस्तान की बेटी आसमान में उड़ेगी

राजस्थान के बाड़मेर जिले को हम हमेशा रेगिस्तान के लिए पहचानते हैं। लेकिन अब यहां केवल सरकारी नौकरी के मामले में ही नहीं अन्य नौकरियों के मामले में भी युवा आगे बढ़ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एक सपने के लिए पिता ने खर्च दिए 80 लाख

एक छोटे से गांव की रहने वाली लड़की इंडिगो एयरलाइन में पायलट बनी है। जो इसके लिए इतना आसान नहीं था। पिता ने लोगों के ताने सुनने के बाद भी अपनी बेटी पर 80 लाख रुपए खर्च किए।

Image credits: Our own
Hindi

इंडिगो एयरलाइन में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर

इस लड़की का नाम गरिमा चौधरी है जो 24 साल की है और इंडिगो एयरलाइन में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर पायलट की पोस्ट पर सिलेक्ट हुई है।

Image credits: Our own
Hindi

पिता का सपना बेटी ने किया पूरा

गरिमा पायलट बनने वाली बाड़मेर की पहली लड़की है। गरिमा का कहना है, पिता का सपना था कि वह पायलट बने। उनसे वादा किया आपकी बेटी एक दिन विमान जरूर उड़ाएगी, इसलिए मेहनत की और सफल हुई।

Image credits: Our own
Hindi

लोग देते थे शादी करने की सलाह

पिता खियाराम ने जब यह बात बाकी गांव के लोगों को बताई तो उन्होंने कहा कि बेटी की शादी करवा दो ।पायलट बनने में इतना खर्च क्यों कर रहे हो। शादी के बाद ससुराल चली जाएगी। 

Image credits: Our own
Hindi

अमेरिका सहित कई देशों में उड़ाया विमान

गरिमा का 2019 से सफर शुरू हुआ। इसके बाद उसने साउथ अमेरिका सहित अन्य कई देशों में ट्रेनिंग की। अब वह कैप्टन के पद पर प्रमोट हो रही है। उसने केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है।

Image credits: Our own

राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगह पर जान का खतरा, होटल तक मंडराती है मौत!

2 भाईयों के साथ दुल्हन ने मनाई सुहागरात, फिर जो हुआ वह बड़ा शॉकिंग था

इस महिला ने शादी के 20 साल बाद जीते कई मेडल, दुनिया भर में तारीफ

धरती पर स्वर्ग देखना है तो यहां आईये कम खर्च में मजा आ जाएगा आपको