यहां पर दो सगे भाइयों की शादी दलाल ने पैसे लेकर कार्रवाई। ससुराल आने के बाद दोनों की पत्नियों ने ही सुहागरात मनाई और जेवर लेकर फरार हो गईं।
पुलिस के अनुसार 14 जून को पीड़ित मनोज योगी ने बताया एक ने 5 लाख रुपए लेकर मनोज की शादी राधिका और भाई की शादी लक्ष्मी नाम की लड़की से करवाई।
पुलिस ने संतोपिनी उर्फ नेहादास और उसके पति जोधराज को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि यही वह दोनों दलाल है जिन्होंने राजस्थान में कई मासूम लोगों को दुल्हन के नाम पर ठगा।
दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं जो राजस्थान में गैंग चलाते हैं। गैंग में कई लड़कियां और कई युवक हैं जो अलग-अलग इलाकों में रहकर कुंवारे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
पहले पैसा लेकर शादी करवाई जाती है। फिर वही दुल्हन दूल्हे को कोई नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करके या फिर सुहागरात मना कर वहां से जेवरात लेकर फरार हो जाती है।
अब लुटेरी दुल्हनों के मामले में पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है। जिससे पता लग सके कि आखिरकार गैंग ने लोगों ने कितनों को अपना शिकार बनाया।