Hindi

कमाल की है ये योग गुरु, फिट रहने के लिए खाती है ये खास चीज

Hindi

छोटी सी योग गुरु

राजस्थान में महज 9 साल की एक योग गुरु है। जिसकी फिटनेस और योग की कला देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

21 जून को योग दिवस

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। राजस्थान सहित पूरे विश्व में अनेक आयोजन होंगे।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर की परिणीति

योग दिवस के उपलक्ष्य में हम आपको राजस्थान की बेटी और जोधपुर की निवासी परिणीति बिश्नोई के बारे में बताने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीएम भजनलाल भी देती टिप्स

योग गुरु परिणीति राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भी योग के टिप्स बताती हैं। उन्होंने योग में महारत हासिल कर रखी है।

Image credits: social media
Hindi

पिता से सीखा योग

परिणीति ने कोरोना के दौरान घर में रहकर ही अपने पिता से योग करना सीखा। परिणीति का सपना है कि वे भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए।

Image credits: social media
Hindi

फिटनेस के लिए ये जरूरी

परिणीति फिटनेस पर काफी ध्यान रखती है। वह बाहर का कुछ नहीं खाती। वे खाने में ड्राई फ्रूट और घर का देसी खाना ही खाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

टैलेंट शो में जीता खिताब

परिणीति कई टैलेंट शो में खिताब जीत चुकी है। वे बाबा रामदेव को अपना योग गुरु मानती है। उनके वीडियो से भी परिणीति को काफी कुछ सीखने को मिला।

Image credits: social media

जवानी में जागा प्यार, पति के सामने पत्नी ने प्रेमी के साथ की हदें पार

जयपुर की मेयर सौम्या ने 1500 मिनट तक किया योगा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जज को महंगी पड़ी बेडरूम की सीक्रेट मुलाकात, अब लड़की मांग रही 50 लाख

ऐसा क्या हुआ-दुखी होकर डिप्टी CM दीया कुमारी गईं लंदन, सब कर रहे दुआ