राजस्थान में महज 9 साल की एक योग गुरु है। जिसकी फिटनेस और योग की कला देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। राजस्थान सहित पूरे विश्व में अनेक आयोजन होंगे।
योग दिवस के उपलक्ष्य में हम आपको राजस्थान की बेटी और जोधपुर की निवासी परिणीति बिश्नोई के बारे में बताने जा रहे हैं।
योग गुरु परिणीति राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भी योग के टिप्स बताती हैं। उन्होंने योग में महारत हासिल कर रखी है।
परिणीति ने कोरोना के दौरान घर में रहकर ही अपने पिता से योग करना सीखा। परिणीति का सपना है कि वे भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए।
परिणीति फिटनेस पर काफी ध्यान रखती है। वह बाहर का कुछ नहीं खाती। वे खाने में ड्राई फ्रूट और घर का देसी खाना ही खाती हैं।
परिणीति कई टैलेंट शो में खिताब जीत चुकी है। वे बाबा रामदेव को अपना योग गुरु मानती है। उनके वीडियो से भी परिणीति को काफी कुछ सीखने को मिला।
जवानी में जागा प्यार, पति के सामने पत्नी ने प्रेमी के साथ की हदें पार
जयपुर की मेयर सौम्या ने 1500 मिनट तक किया योगा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जज को महंगी पड़ी बेडरूम की सीक्रेट मुलाकात, अब लड़की मांग रही 50 लाख
ऐसा क्या हुआ-दुखी होकर डिप्टी CM दीया कुमारी गईं लंदन, सब कर रहे दुआ