जवानी में जागा प्यार, पति के सामने पत्नी ने प्रेमी के साथ की हदें पार
Rajasthan Jun 18 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बचपन में खाईं थीं जीने-मरने की कसमें
खबर राजस्थान के टोंक जिले से हैं। यहां की एक विवाहिता पति के सामने ही अपने प्रेमी के साथ चली गई। दोनो बचपन में साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे, लेकिन शादी दूसरी जगह हो गई थी।
Image credits: social media
Hindi
बीएड परीक्षा के नाम पर हुई फुर्र
पत्नी बीएड की परीक्षा देने के नाम पर पति के साथ परीक्षा सेंटर पर पहुंची। वहां प्रेमी इंतजार कर रहा था। पति सेंटर के बाहर इंतजार करता रहा और उधर पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई।
Image credits: social media
Hindi
पति देखता रहा और वो चली गई
जब पुलिस ने पत्नी को पकड़ा तो उसने अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। कहने लगी वो मेरा बचपन का प्यार है, इसके बाद पुलिस कुछ नहीं कर सकी। वहीं देखता ही रह गया।
Image credits: social media
Hindi
एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों
पुलिस ने बताया कि बलराम और खुशबु स्कूल में साथ पढ़ते थे और दोनो उसी समय से एक दूसरे के साथ प्रेम करते थे। लेकिन उसके बाद दोनो के परिवार ने दोनो की अलग अलग शादी करा दी।
Image credits: social media
Hindi
दोनों की हो चुकी है शादी
बलराम की शादी 2020 में हुई और खूशबु की शादी दो साल पहले हुई थी। बलराम ने शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। खुशबु से वह लगातार संपर्क में था।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी
खुशबु बलराम के साथ जाने की जिद की । उसे थाने से ही बलराम के साथ भेज दिया गया है। दोनो बालिग हैं। अब खुशबु का पति रामवतार कानूनी प्रकिया के अनुसार कार्रवाई कर रहा है।