ऐसा क्या हुआ-दुखी होकर डिप्टी CM दीया कुमारी गईं लंदन, सब कर रहे दुआ
Hindi

ऐसा क्या हुआ-दुखी होकर डिप्टी CM दीया कुमारी गईं लंदन, सब कर रहे दुआ

लंदन रवाना हुईं दीया कुमारी
Hindi

लंदन रवाना हुईं दीया कुमारी

राजस्थान सरकार में डिप्टी सीएम और जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी सारे काम छोड़कर नम आंखों के साथ लंदन रवाना हो गई हैं।

Image credits: Our own
पद्मनाभ सिंह का लंदन में एक्सीडेंट
Hindi

पद्मनाभ सिंह का लंदन में एक्सीडेंट

दिया कुमारी के बेटे पद्मनाभ सिंह का लंदन में कार से एक्सीडेंट हो गया है। जिसमे वह घायल बताए जा रहे हैं। दिया कुमारी इस हालत में अपने बेटे को देखने लंदन गई हैं।

Image credits: Our own
पूरा परिवार पद्मनाभ के लिए कर रहा दुआ
Hindi

पूरा परिवार पद्मनाभ के लिए कर रहा दुआ

लंदन में दिया कुमारी की बेटी गौरवी, बेटा पद्मनाभ और परिवार के कुछ सदस्य और हैं। सभी मिलकर पद्मनाभ सिंह के लिए दुआ कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

छुट्टियां बिताने गए थे लंदन

दरअसल, पद्मनाभ सिंह लंदन में अपने पिता और बहन गौरवी कुमारी के साथ छुट्टियां बिताने गए थे। इसी दौरान उनका कार का एक्सीडेंट हो गया है।

Image credits: Our own
Hindi

पिता और बहन भी हुए हादसे में घायल

कार में उनके पिता और बहन भी साथ थे, दोनो के चोटें नहीं लगी हैं। लेकिन राजकुमार पद्मनाभ चोटिल हुए हैं और उनकी सर्जरी करनी पड़ी है।

Image credits: Our own
Hindi

पद्मनाभ और गौरवी कुमारी फोटो शेयर

पद्मनाभ और गौरवी कुमारी ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लंदन में घूमते हुए के फोटो शेयर किए थे। लेकिन अब उनका एक्सीडेंट हो गया।

Image credits: Our own
Hindi

पद्मनाभ पोलो के शानदार प्लेयर

पद्मनाभ पोलो के शानदार प्लेयर हैं और उन्होनें लंदन से ही पोलो खेलना सीखा था। लंदन से उनका पुराना कनेक्शन है। वे दुनियाभर में होने वाले पोलो इवेंट में शरीक होते हैं।

Image credits: Our own

गर्दन पर तलवार हो फिर भी कुर्बानी से बच जाते हैं यह बकरे, जानिए वो वजह

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील में लें वाईल्ड लाइफ और बोटिंग का मजा

गर्व से फूला पिता का सीना, जब दोनों बेटी बनीं IAS, बोले-यही मेरे बेटे

कईयों के साथ मना चुकी 'सुहागरात', नए लड़के से कुवांरी बनकर करती शादी