Rajasthan

गर्व से फूला पिता का सीना, जब दोनों बेटी बनीं IAS, बोले-यही मेरे बेटे

Image credits: Our own

रिया और टीना डाबी के पिता की कहानी

अक्सर माता-पिता भगवान से बेटे की मांग करते हैं। उनका करियर बनाने में पिता दिन-रात संघर्ष करते हैं। फादर्स डे पर जानिए एक ऐसे पिता की कहानी, जिसकी दोनों बेटियां IAS अफसर हैं।

Image credits: Our own

दोनों ही बेटियों की चर्चा देशभर में...

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जसवंत डाबी की, जो राजस्थान में कार्यरत 2 आईएएस अधिकारी रिया और टीना डाबी के पिता हैं। दोनों ही बेटियों की चर्चा देशभर में होती है।

Image credits: Our own

जसवंत डाबी BSNL में थे प्रबंधक

जसवंत डाबी पहले बीएसएनल में प्रबंधक रह चुके हैं। बेटियां बताती हैं उनकी सफलता के पीछे पिता का बड़ा हाथ रहा। पिता ने हमें बेटों से ज्यादा माना और इस मुकाम पर पहुंचाया।

Image credits: Our own

टीन डाबी के माता-पिता सरकारी नौकर

मां हिमानी डाबी और पिता जसवंत दोनों ही नौकरी करते थे। इसके बावजूद दोनों ने काफी सपोर्ट किया और टाइम निकालकर हमारी पढ़ाई का भी ध्यान रखा।

Image credits: Our own

पापा के मोटिवेशन बनीं IAS

टीना और रिया कहती हैं कि आज हम यहां पहुंचे तो हमारे माता-पिता की बदौलत की वजह से, हम दोनों बहनों को हमेशा पापा से ही मोटिवेशन मिला है।

Image credits: Our own

टीना UPSC टॉपर तो रिया 2020 बैच की IAS

आपको बता दे की टीना डाबी साल 2015 की यूपीएससी टॉपर है। जो वर्तमान में जयपुर में पोस्टेड है। वहीं उनकी बहन रिया 2020 बैच की है।

Image credits: Our own

दोनों के पति IAS और IPS

रिया और टीना दोनों ही बहनों के पति भी ग्रैड-1 ऑफिसर हैं। रिया डाबी के पति मनीष कुमार एक आईपीएस अफसर हैं तो वहीं टीना डाबी के पति गंवाडे भी आईएएस अफसर हैं।

Image credits: Our own