Hindi

फादर्स डे पर पिता की चिता को आग देगा बदनसीब बेटा, साथ मां भी चल बसीं

Hindi

फादर्स डे से पहले दर्दनाक हादसा

जयपुर में फादर्स डे से कुछ घंटों पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक हंसता-खेलत परिवार हमेशा के लिए खत्म हो गया। यानि पति-पत्नी की घर में आग लगने से मौत हो गई।

Image credits: Our own
Hindi

बैंक मैनेजर और इंटीरियर डिजाइनर की मौत

दरअसल जयपुर के जवाहर नगर इलाके में स्थित राजापार्क के एक घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें रहने वाले रिटायर बैंक मैनेजर और उनके पति जिंदा जल गए।

Image credits: Our own
Hindi

बैक मैनेजर कुछ दिन पहले हुईं रिटायर

हादसे में मारी गईं बैक मैनेजर रेणु कुछ दिन पहले ही रिटायर हुई थीं। पति मुकेश वर्मा इंटीरियर डिजाइनर थे। शाम को जिस समय आग लगी उस समय स्टाफ साइट पर गया था।

Image credits: Our own
Hindi

थाईलैंड से चिता जलाने आ रहा बेटा

बैक मैनेजर मां और इंटीरियर डिजाइनर पिता मुकेश वर्मा का इकलौता बेटा हर्षित डॉक्टर है, जो थाईलैंड में रहता है। वह आज जयपुर पहुंचेगा, शाम तक दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

माता-पिता की मौत की खबर वीडियो कॉल पर

पड़ोसियों ने जब हर्षित को माता-पिता और हादसे कू सूचना दी तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। वीडियो कॉल के जरिए घर की हालत देखी, उसके आंसू नहीं थमे।

Image credits: Our own
Hindi

एसी में शॉर्ट सर्किट से आग

पुलिस ने बताया कि दोनों की मौत एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते हुई। खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण घर में धुआं भर गया और दम घुटने से सांसे थम गईं।  

Image credits: Our own

सीक्रेट कैफे में पत्नी करती कस्टमर से गंदे काम, बाहर पहरा देता था पति

ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए सबसे जोरदार हैं राजस्थान के ये स्पॉट

दुनिया का सबसे अभागा पिता, फादर्स डे से पहले आई खबर आपको भी रूला देगी

सुहागरात में दुल्हन ने की घटिया हरकत, कुछ नहीं कर सका दूल्हा-रोता रहा